जिसमें रहते थे केजरीवाल, उसी आवास में रहेंगी CM आतिशी, PWD ने सौंपी चाबी

दिल्ली में मुख्यमंत्री आतिशी को 6 फ्लैग स्टाफ रोड बंगला आवंटित कर दिया गया है. पीडब्ल्यूडी ने औपचारिक रूप यह बंगाल दिल्ली के मुख्यमंत्री आतिशी को आवंटित कर दिया है. आतिशी को वही बंगला आवंटित किया गया है जिसमें पूर्व मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल रहते थे. एलजी आवास से मिली जानकारी के अनुसार पीडब्ल्यूडी विभाग ने आज आतिशी को बंगले की चाबी सौंप दी है.

मुख्यमंत्री पद से इस्तीफे देने के बाद अरविंद केजरीवाल ने 4 अक्टूबर को इस आवास को खाली कर दिया था. इसके बाद मुख्यमंत्री आतिशी वहां रहने के लिए चली गईं थीं. इस बीच बंगले के आधिकारिक आवंटन को लेकर विवाद खड़ा हो गया. मामला इतना बढ़ गया है कि मुख्यमंत्री को अपना सामान वापस लेकर जाना पड़ा. सोशल मीडिया पर वीडियो भी वायरल हुआ था.

देखते ही देखते मामला सियासी रूप ले लिया. आम आदमी पार्टी ने आरोप लगाया था कि दिल्ली की निर्वाचित मुख्यमंत्री को उपराज्यपाल के इशारों पर उनके आधिकारिक आवास से बाहर निकाल दिया गया. आम आदमी पार्टी से राज्यसभा सांसद ने गुरुवार को कहा कि नवरात्र के मौके पर एक महिला मुख्यमंत्री का सामान फेंक कर उसे घर से निकाल दिया गया. बीजेपी बिना चुनाव जीते मुख्यमंत्री निवास पर कब्जा करना चाहती है.

PWD के मुताबिक हस्तांतरण-अधिग्रहण और सामान की इंवेंटरी की उचित प्रक्रिया पूरी होने के बाद औपचारिक रूप से 6 फ्लैग स्टाफ रोड को दिल्ली की मुख्यमंत्री आतिशी को आवंटित कर दिया है.

Comments are closed, but trackbacks and pingbacks are open.