LIVE NEWS & UPDATES
-
अलविदा अनमोल ‘रतन’… राजकीय सम्मान के साथ हुआ अंतिम संस्कार
रतन टाटा का अंतिम संस्कार वर्ली श्मशान घाट में राजकीय सम्मान के साथ हुआ. इस दौरान अमित शाह, महाराष्ट्र के सीएम एकनाथ शिंदे, गुजरात सीएम भूपेंद पटेल, देवेंद्र फणनवीस, केंद्रीय मंत्री पीयूष गोयल समेत अन्य दिग्गज मौजूद रहे.
-
रतन टाटा को गन सैल्यूट के साथ दी जा रही अंतिम विदाई
रतन टाटा को वर्ली श्मशान घाट में गन सैल्यूट के साथ विदाई दी जा रही है, कुछ ही देर में उनका अंतिम संस्कार किया जाएगा.
-
वर्ली श्मशान घाट पर रतन टाटा के पार्थिव शरीर को दी गई अंतिम श्रद्धांजलि
केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह, महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे, गुजरात के सीएम भूपेन्द्र पटेल और उपमुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस ने दिग्गज उद्योगपति रतन टाटा को वर्ली श्मशान घाट पर श्रद्धांजलि दी.
-
पूर्व राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद ने दी रतन टाटा को श्रद्धांजलि
रतन टाटा के निधन पर पूर्व राष्ट्रपति राम नाथ कोविंद ने कहा- वो सादगी और विनम्रता के प्रतीक थे…उनकी सोच बहुत अच्छी थी…वो सबको कहते थे कि अगर उद्योग लगाना है या व्यापार करना है तो सबसे पहले राष्ट्रहित होना चाहिए.
-
महाराष्ट्र और गुजरात के सीएम भी पहुंचे
रतन टाटा के अंतिम संस्कार में शामिल होने के लिए महाराष्ट्र और गुजरात के सीएम समेत तमाम दिग्गज पहुंचे हैं. कुछ ही देर में राजकीय सम्मान के साथ रतन टाटा के पार्थिव शरीर का अंतिम संस्कार होगा.
-
राम दास अठावले रतन टाटा को श्रद्धांजलि देने वर्ली श्मशान घाट पहुंचे
केंद्रीय मंत्री रामदास अठावले दिग्गज उद्योगपति रतन टाटा के अंतिम संस्कार के लिए वर्ली श्मशान घाट पहुंचे।
-
राजकीय सम्मान के साथ रतन टाटा को दी जा रही अंतिम विदाई
रतन टाटा का पार्थिव शरीर वर्ली श्मशाम घाट लाया गया है, यहां राजकीय सम्मान के साथ उनका अंतिम संस्कार किया जाएगा.
-
रतन टाटा के अंतिम संस्कार में शामिल होने के लिए पहुंचे अमित शाह
केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह, केंद्रीय मंत्री पीयूष गोयल, महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे और उपमुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस समेत कई दिग्गज उद्योगपति रतन टाटा के अंतिम संस्कार के लिए वर्ली श्मशान घाट पहुंचे.
-
वर्ली श्मशान घाट पहुंचा रतन टाटा का पार्थिव शरीर, कुछ देर में अंतिम संस्कार
रतन टाटा का पार्थिव शरीर वर्ली श्मशान घाट लाया गया है, कुछ ही देर में उनका अंतिम संस्कार पूरे राजकीय सम्मान के साथ किया जाएगा.
-
रतन टाटा का जाना अपूरणीय क्षति: अन्नपूर्णा देवी
रतन टाटा के निधन पर केंद्रीय मंत्री अन्नपूर्णा देवी ने कहा- उद्योग जगत के लिए अपूरणीय क्षति है…रतन टाटा जी बहुत ही दयालु प्रवृत्ति के थे और झारखंड से उनका विशेष लगाव था.
-
सुदर्शन पटनायक ने कलाकृति बनाकर दी रतन टाटा को श्रद्धांजलि
रेत कलाकार सुदर्शन पटनायक ने उद्योगपति रतन टाटा को श्रद्धांजलि देने के लिए पुरी समुद्र तट पर रेत से उनकी कलाकृति बनाई.
-
रतन टाटा की अंतिम यात्रा शुरू
रतन टाटा की अंतिम यात्रा NCPA लॉन से शुरू हो गई है. इससे पहले तिरंगे में उनके शरीर को लपेटा गया और सलामी दी गई. कुछ ही देर में उनका अंतिम संस्कार किया जाएगा.
-
रतन टाटा का योगदान भारत हमेशा याद रखेगा: मधुर भंडारकर
रतन टाटा के निधन पर फिल्म निर्माता मधुर भंडारकर ने कहा-.हर जगह उनका योगदान बहुत बड़ा रहा है, बहुत से लोगों को उन्होंने प्रेरित किया है. उनका योगदान हमेशा भारत याद रखेगा.
-
रतन टाटा के पार्थिव शरीर को तिरंगे में लपेटकर दी गई सलामी
रतन टाटा के पार्थिव शरीर को तिरंगे में लपेटकर दी गई सलामी, कुछ ही देर में राजकीय सम्मान के साथ उनका अंतिम संस्कार किया जाएगा.
-
आमिर खान ने किए रतन टाटा के अंतिम दर्शन
रतन टाटा के अंतिम दर्शन के लिए पत्नी किरन राव के साथ पहुंचे आमिर खान. आमिर खान ने कहा कि आज का दिन पूरे देश के लिए दुख भरा है. उन्होंने जो योगदान दिया है देश के लिए वो अमूल्य है. वे बहुत ही अलग किस्म के इंसान थे.
-
रतन टाटा के निधन पर फारुक अब्दुल्ला ने जताया शोक
फारुक अब्दुल्ला ने रतन टाटा के निधन पर शोक जताया है, उन्होंने कहा है कि- वह एक विनम्र व्यक्ति थे, उन्होंने अपना पारिवारिक संगठन सभी के लिए खोला.
-
अमित शाह ने दी रतन टाटा को श्रद्धांजलि
गृह मंत्री अमित शाह ने रतन टाटा को श्रद्धांजलि दी है. कुछ देर में अंतिम संस्कार होगा.
-
एक युग का अंत: विदेश मंत्री
विदेश मंत्री एस जयशंकर ने कहा कि रतन टाटा भारतीय उद्योग के आधुनिकीकरण के साथ गहराई से जुड़े थे. उन्होंने कहा कि उद्योग जगत की दिग्गज हस्ती रतन टाटा का निधन एक युग का अंत है. जयशंकर ने सोशल मीडिया मंच एक्स पर एक पोस्ट में कहा कि टाटा भारतीय उद्योग के आधुनिकीकरण से गहराई से जुड़े हुए थे. जयशंकर ने कहा, मुझे अनेक अवसरों पर उनसे बातचीत करने का सौभाग्य मिला था. मैं उनके दृष्टिकोण और अंतर्दृष्टि से लाभान्वित हुआ. उनके निधन पर शोक में राष्ट्र के साथ शामिल हूं. ओम शांति.
-
अमित शाह देंगे श्रद्धांजलि
महाराष्ट्र बीजेपी के मुताबिक, गृह मंत्री अमित शाह ढाई बजे एनसीपीए पहुचेंगे. वह रतन टाटा को श्रद्धांजलि देंगे.
-
रतन टाटा का नाम भारत रत्न पुरस्कार के लिए प्रस्तावित
आज की बैठक में महाराष्ट्र कैबिनेट ने उद्योगपति रतन टाटा का नाम भारत रत्न पुरस्कार के लिए प्रस्तावित करने का फैसला किया है. महाराष्ट्र कैबिनेट ने आज एक शोक प्रस्ताव भी पारित किया.
-
रतन टाटा के अंतिम दर्शन में पहुंचे ये नेता
रतन टाटा के अंतिम दर्शन में शायना एनसी, राज ठाकरे, उदय सामंत, राहुल नार्वेकर, विजय वट्टी वार पहुंचे हैं. महाराष्ट्र के ये नेता उन्हें श्रद्धांजलि दे चुके हैं.
-
राज ठाकरे ने दी श्रद्धांजलि
रतन टाटा के अंतिम दर्शन के लिए MNS प्रमुख राज ठाकरे पहुंचे हैं. उन्होंने रतन टाटा को श्रद्धांजलि दी.
-
मुंबई पुलिस की क्या है प्लानिंग?
मुंबई पुलिस ने कहा है कि अगर ज्यादा भीड़ यानी तादाद में लोग नहीं रहे तो बॉडी को सीधे एंबुलेंस से कोस्टल रोड के जरिए वर्ली शमशान गृह ले जाया जाएगा. अगर भीड़ रही तो स्ट्रेटजी चेंज हो सकती है.
-
श्रद्धांजलि देने पहुंचे RBI के गवर्नर
आरबीआई के गवर्नर शशिकांत दास श्रद्धांजलि देने पहुंचे हैं.
-
रतन टाटा का पार्थिव शरीर
-
कैसे होगा अंतिम संस्कार?
रतन टाटा के पार्थिव शरीर को वरली के पारसी शमशान भूमि में लेकर जाया जाएगा. सबसे पहले पार्थिव शरीर को प्रेयर हॉल में रखा जाएगा. प्रेयर हॉल में करीब 200 लोग मौजूद रह सकते हैं. प्रेयर प्रक्रिया पूरा होने के बाद पार्थिव शरीर को इलेक्ट्रिक अग्निदाह में रखा जाएगा और अंतिम संस्कार की प्रक्रिया पूरी की जाएगी
-
अंतिम दर्शन के लिए पहुंचे शरद पवार
एनसीपी (शरद पवार गुट) प्रमुख शरद पवार अंतिम दर्शन के लिए पहुंचे हैं. सुप्रिया सुले भी साथ में हैं.
-
कैबिनेट बैठक में दी जाएगी श्रद्धांजलि
रतन टाटा के निधन से महाराष्ट्र सरकार आहत है. आज कैबिनेट की बैठक भी होगी. इसमें श्रद्धांजलि दी जाएगी. राज्य सरकार आज कोई बड़ा फैसला नहीं लेगी.
-
अंतिम दर्शन की प्रक्रिया शुरू
एनसीपी नेता अजित पवार रतन टाटा के पार्थिव शरीर का दर्शन करने पहुंचे हैं. पारसी समुदाय सहित टाटा ग्रुप के कर्मचारी और परिवार के नजदीकी लोग भी अंतिम संस्कार में बड़ी संख्या में पहुंचे हैं. अंतिम दर्शन की प्रक्रिया शुरू हो गई है.
-
कुछ देर में शुरू होगा अंतिम दर्शन
रतन टाटा का पार्थिव शरीर मुंबई के NCPA पहुंच गया है. कुछ ही देर में अंतिम दर्शन के लिए उनके पार्थिव शरीर को रखा जाएगा.
-
रतन टाटा को भारत रत्न देने की मांग
शिवसेना ने रतन टाटा को भारत रत्न देने की मांग की है. शिवसेना के नेता और सीएम शिंदे के करीबी राहुल कनाल ने सीएम को पत्र लिखकर ये मांग की है. उन्होंने कहा कि भारत रत्न के लिए राज्य सरकार रतन टाटा का नाम प्रस्तावित करे.
-
मुंबई पुलिस की बैंड टीम रतन टाटा के घर पहुंची
मुंबई पुलिस की बैंड टीम रतन टाटा के घर पहुंची गई है.
-
अक्षय कुमार ने रतन टाटा के निधन पर दुख जताया
बॉलीवुड स्टार अक्षय कुमार ने रतन टाटा के निधन पर दुख जताया है. उन्होंने कहा कि दुनिया एक ऐसे व्यक्ति को अलविदा कह रही है जिसने सिर्फ एक साम्राज्य से कहीं अधिक का निर्माण किया. रतन टाटा के निधन के बारे में सुनकर दिल टूट गया.
-
महाराष्ट्र के राज्यपाल ने जताया शोक
रतन टाटा के निधन पर महाराष्ट्र के राज्यपाल सी.पी. राधाकृष्णन ने शोक व्यक्त किया है. उन्होंने कहा कि रतन टाटा 150 साल पहले स्वर्गीय जमशेदजी टाटा द्वारा स्थापित वैश्विक टाटा साम्राज्य के सबसे प्रतिभाशाली रत्नों में से एक थे.
-
आज मुंबई में 10 बजे से रतन टाटा के पार्थिव शरीर का अंतिम दर्शन
राजकीय सम्मान के साथ रतन टाटा की अंतिम विदाई होगी. आज मुंबई में 10 बजे से लोग उनका अंतिम दर्शन कर सकेंगे. मुंबई पुलिस के दक्षिण क्षेत्र के अतिरिक्त आयुक्त अभिनव देशमुख ने कहा सुबह 10 बजे से लेकर दोपहर 3:30 बजे तक उनका पार्थिव शरीर दर्शन के लिए NCPA में रखा जाएगा. जो भी लोग दर्शन के लिए आएंगे उनसे अपील है कि वहां पार्किंग की सुविधा नहीं है तो उन्हें पुलिस के निर्देशों का पालन करना होगा और अपनी पार्किंग की व्यवस्था देख कर आएं. पुलिस पूरी तरह से तैनात रहेगी.
-
राजस्थान के मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा ने रतन टाटा के निधन पर शोक प्रकट किया
राजस्थान के मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा ने रतन टाटा के निधन पर शोक प्रकट किया. सोशल मीडिया पर एक पोस्ट शेयर करते हुए उन्होंने कहा किल रतन टाटा का योगदान सिर्फ व्यावसायिक क्षेत्र तक ही सीमित नहीं था, उन्होंने समाज सेवा और राष्ट्र निर्माण में भी अपना अमूल्य योगदान दिया.
-
रतन टाटा के निधन पर दिल्ली के पूर्व मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने जताया दुख
रतन टाटा के निधन पर दिल्ली के पूर्व मुख्यमंत्री और आम आदमी पार्टी के संयोजक अरविंद केजरीवाल ने दुख प्रकट किया है. एक पोस्ट शेयर करते हुए उन्होंने कहा कि रतन टाटा ने हमेशा हमेशा देश और इसके लोगों के कल्याण को सबसे ऊपर रखा. उनकी दयालुता, विनम्रता और कुछ अलग करने का जुनून हमेशा याद रखा जाएगा. उनके परिवार और प्रियजनों के प्रति मेरी हार्दिक संवेदना. उनकी विरासत आने वाली पीढ़ियों को प्रेरित करती रहेगी.
-
रतन टाटा के निधन पर झारखंड में एकदिन का राजकीय शोक
बिजनेस टायकून रतन टाटा के निधन पर देशभर में शोक की लहर हैं. वहीं टाटा के सम्मान में झारखंड सरकार ने एकदिन का राजकीय शोक घोषित किया है. 86 साल के रचन टाटा पिछले काफी समय से बीमार चल रहे थे. वो मुंबई के बीच कैंडी अस्पताल में भर्ती थे.
-
रतन टाटा के निधन पर एक्टर अजय देवगन ने जताया शोक
रतन टाटा के निधन पर बॉलीवुड एक्टर अजय देवगन ने जताया शोक. एक पोस्ट शेयर करते हुए उन्होंने कहा कि रतन टाटा की विरासत पीढ़ियों को हमेशा प्रेरित करती रहेगी. उनका योगदान अतुलनीय है.
-
रतन टाटा के निधन पर गूगल के सीईओ सुंदर पिचाई ने जताया शोक
उद्योगपति रतन टाटा के निधन पर गूगल के सीईओ सुंदर पिचाई ने जताया शोक. सोश मीडिया पर पोस्ट शेयर करते हुए कहा कि रतन टाटा के साथ मेरी आखिरी मुलाकात में हमने वेमो की प्रगति के बारे में बात की और उनका दृष्टिकोण सुनना प्रेरणादायक था. वो एक असाधारण व्यवसाय और परोपकारी विरासत छोड़ गए हैं. उनके प्रियजनों के प्रति मेरी गहरी संवेदनाएं.
-
रतन टाटा के निधन पर अमित शाह ने जताया दुख
उद्योगपति रतन टाटा के निधन पर अमित शाह ने जताया दुख. सोशल मीडिया पर पोस्ट शेयर करते हुए शाह ने कहा ‘रतन टाटा ने निस्वार्थ भाव से देश के विकास में योगदान दिया. उनके निधन से गहरा दुख हुआ. वो हमारे दिलों में जीवित रहेंगे. टाटा समूह और उनके अनगिनत प्रशंसकों के प्रति मेरी संवेदनाएं’.
-
वर्ली श्मशान घाट में किया जाएगा रतन टाटा का अंतिम संस्कार
रतन टाटा का अंतिम संस्कार वर्ली श्मशान घाट में किया जाएगा. यहीं लाए गए थे साइरस मिस्त्री. पूरे राजकीय सम्मान के साथ उन्हें अंतिम विदाई जी जाएगी. उनका पार्थिव शरीर कोलाबा स्थित उनके आवास पर ले जाया गया है.
-
रतन टाटा के निधन पर मुंबई में राज्य सरकार के सभी कार्यक्रम रद्द
उद्योगपति रतन टाटा के निधन पर मुंबई में राज्य सरकार के सभी कार्यक्रम रद्द कर दिए गए हैं. महाराष्ट्र के मंत्री दीपक केसरकर ने जानकारी देते हुए बताया कि रतन टाटा के निधन के कारण मुंबई में राज्य सरकार के सभी कार्यक्रम आज के लिए रद्द कर दिए गए हैं.
-
रतन टाटा के निधन पर एक्ट्रेस प्रियंका चोपड़ा ने जताया दुख
अभिनेत्री प्रियंका चोपड़ा ने रतन टाटा के निधन पर दुख जाहिर किया. सोशल मीडिया पर उन्होंने रतन टाटा की एक तस्वीर पोस्ट की है. उन्होंने लिखा ‘अपनी दयालुता के जरिए से, आपने लाखों लोगों के जीवन को प्रभावित किया. आपके नेतृत्व और उदारता की विरासत पीढ़ियों को प्रेरित करती रहेगी।. आपने हमारे देश के लिए जो कुछ भी किया, उसके लिए आपके बेजोड़ जुनून और समर्पण के लिए धन्यवाद. आप एक प्रेरणा रहे हैं.” हम सभी को आप बहुत याद आएंगे सर’.
-
कोलाबा स्थित आवास ले जाया गया रतन टाटा का पार्थिव शरीर
उद्योगपति रतन टाटा का पार्थिव शरीर कोलाबा स्थित उनके आवास पर ले जाया गया. मुंबई के ब्रीच कैंडी अस्पताल में उन्होंने आखिरी सांस ली. वो काफी समय से बीमार चल रहे थे. 86 साल में उनका निधन हो गया.
-
अभिनेता कमल हसन ने रतन टाटा निधन पर जताया दुख
अभिनेता और मक्कल निधि मय्यम के प्रमुख कमल हसन ने रतन टाटा निधन पर दुख प्रकट किया है. सोशल मीडिया पर एक पोस्ट शेयर करते हुए उन्होंने कहा ‘ रतन टाटा जी मेरे व्यक्तिगत नायक थे, जिनका मैंने जीवन भर अनुकरण करने की कोशिश की है.उनकी सच्ची समृद्धि भौतिक संपदा में नहीं, बल्कि उनकी नैतिकता, ईमानदारी, विनम्रता और देशभक्ति में निहित है. उनके परिवार, दोस्तों, टाटा समूह और मेरे साथी भारतीयों के प्रति मेरी गहरी संवेदना है’.
-
रतन टाटा के निधन पर महाराष्ट्र के उपमुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस ने जताया दुख
उद्योगपति रतन टाटा के निधन पर महाराष्ट्र के उपमुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस दुख प्रकट करते हुए कहा ‘ रतन टाटा न केवल एक बेहद सफल उद्योगपति थे, बल्कि उन्होंने जिस तरह से देश और समाज के लिए काम किया, उससे वह एक बड़ी शख्सियत भी थे. एक बहुत बड़े दिल वाला व्यक्ति आज हमें छोड़कर चला गया, यह देश के लिए बहुत बड़ी क्षति है’.
-
भारत ने एक सच्चा बेटा और चैंपियन खो दिया है- संगीतकार एआर रहमान
उद्योगपति रतन टाटा पर संगीतकार एआर रहमान ने दुख जाहिर किया है. सोशल मीडिया पर एक पोस्ट शेयर करते हुए उन्होंने कहा कि ‘भारत ने एक सच्चा बेटा और चैंपियन खो दिया है. रतन जी की आत्मा को शांति मिले’
-
उपराष्ट्रपति जगदीप धनखड़ ने रतन टाटा के निधन पर दुख प्रकट किया
उपराष्ट्रपति जगदीप धनखड़ ने रतन टाटा के निधन पर दुख प्रकट करते हुए सोशल मीडिया पर एक पोस्ट शेयर किया है. उन्होंने कहा ‘रतन टाटा जी के निधन से गहरा दुख हुआ. भारतीय उद्योग जगत की एक महान शख्सियत, जिनका आत्मनिर्भर भारत के निर्माण में योगदान हमेशा भारत और उसके बाहर के उद्यमियों के लिए प्रेरणा रहेगा. मैं उनके परिवार के प्रति अपनी हार्दिक संवेदना व्यक्त करता. ओम शांति’.
-
ब्रीच कैंडी अस्पताल पहुंचे मुकेश अंबानी
उद्योगपति रतन टाटा का मुंबई के ब्रीच कैंडी अस्पताल में निधन हो गया है, रिलायंस इंडस्ट्रीज के चेयरमैन मुकेश अंबानी ब्रीच कैंडी अस्पताल पहुंच गए हैं.
-
रतन टाटा के निध पर अभिनेता सलमान खान ने जताया दुख
उद्योगपति रतन टाटा के निधन पर बॉलीवुड अभिनेता सलमान खान ने दुख जाहिर किया है. उन्होंने सोशल मीडिया पर पोस्ट शेयर करते हुए कहा कि रतन टाटा के निधन से गहरा दुख हुआ है.
-
रतन टाटा के निधन पर योगी आदित्यनाथ ने जताया दुख
योगी आदित्यनाथ ने रतन टाटा के निधन पर दुख जताया है. उन्होंने सोशल मीडिया पर लिखा है- भारत के प्रख्यात उद्योगपति, ‘पद्म विभूषण’ श्री रतन टाटा जी का निधन अत्यंत दुःखद है. वह भारतीय उद्योग जगत के महानायक थे. उनका जाना उद्योग जगत के लिए अपूरणीय क्षति है. उनका सम्पूर्ण जीवन देश के औद्योगिक और सामाजिक विकास को समर्पित था. वे सच्चे अर्थों में देश के रत्न थे.
-
रतन टाटा के निधन पर सीएम आतिशी ने जताया दुख
दिल्ली की सीएम आतिशी ने रतन टाटा के निधन पर दुख जताया है. उन्होंने लिखा कि- रतन टाटा ने नैतिक नेतृत्व का उदाहरण पेश किया, हमेशा देश और लोगों के कल्याण को सबसे ऊपर रखा. उनकी दयालुता, विनम्रता और बदलाव लाने के जुनून को हमेशा याद रखा जाएगा. उनके परिवार और प्रियजनों के प्रति मेरी हार्दिक संवेदनाएं.
-
राजकीय सम्मान के साथ होगा रतन टाटा का अंतिम संस्कार
उद्योगपति रतन टाटा का अंतिम संस्कार राजकीय सम्मान के साथ होगा. महाराष्ट्र सरकार के मंत्री उदय सामंत ने कहा कि रतन टाटा के पार्थिव शरीर का राजकीय सम्मान के साथ अंतिम संस्कार किया जाएगा.
-
गूगल के CEO सुंदर पिचाई ने रतन टाटा के निधन पर जताया दुख
गूगल के CEO सुंदर पिचाई ने ट्वीट किया, उन्होंने लिखा- ‘रतन टाटा के साथ गूगल में मेरी आखिरी मुलाकात में हमने वेमो की प्रगति के बारे में बात की और उनका विजन सुनना प्रेरणादायक था. वे एक असाधारण व्यवसाय और परोपकारी विरासत छोड़ गए हैं और भारत में आधुनिक व्यावसायिक नेतृत्व को मार्गदर्शन और विकसित करने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई है. उन्हें भारत को बेहतर बनाने की गहरी चिंता थी. उनके प्रियजनों के प्रति गहरी संवेदना और श्री रतन टाटा जी को शांति मिले.”
-
रतन टाटा के निधन पर राष्ट्रपति ने जताया दुख
राष्ट्रपति द्रोपदी मुर्मू ने रतन टाटा निधन पर दुख जताया है. उन्होंने सोशल मीडिया पर लिखा है कि- भारत ने एक ऐसे आइकन को खो दिया है, जिन्होंने कॉर्पोरेट विकास को राष्ट्र निर्माण और उत्कृष्टता को नैतिकता के साथ जोड़ा. पद्म विभूषण और पद्म भूषण से सम्मानित, उन्होंने टाटा की महान विरासत को आगे बढ़ाया और इसे और अधिक प्रभावशाली वैश्विक उपस्थिति दी. मैं उनके परिवार, टाटा समूह की पूरी टीम और दुनिया भर में उनके प्रशंसकों के प्रति अपनी संवेदना व्यक्त करती हूं.
-
कांग्रेस पार्टी ने जाहिर की शोक संवेदना
रतन टाटा के निधन पर कांग्रेस पार्टी ने शोक संवेदना जाहिर की है. भारतीय उद्योग जगत के दिग्गज और भारत के कॉर्पोरेट परिदृश्य को आकार देने वाले परोपकारी व्यक्ति, पद्म विभूषण श्री रतन टाटा के निधन से कांग्रेस पार्टी को गहरा दुख हुआ है.
-
चंद्रबाबू नायडू ने जताया दुख कहा- हमने व्यापारिक दिग्गज खो दिया
आंध्रप्रदेश के सीएम चंद्रबाबू नायडू ने रतन टाटा के निधन पर लिखा कि- ‘ कुछ ही लोगों ने अपनी दूरदर्शिता और निष्ठा से इस दुनिया पर रतन टाटा जैसी स्थायी छाप छोड़ी है. आज, हमने न केवल एक व्यापारिक दिग्गज को खो दिया है.
-
रतन टाटा के निधन पर ममता बनर्जी ने जताया दुख
उद्योगपति रतन टाटा के निधन पर ममता बनर्जी ने दुख जताया है. उन्होंने लिखा है- टाटा संस के मानद चेयरमैन रतन टाटा के निधन से दुखी हूं. टाटा समूह के पूर्व अध्यक्ष भारतीय उद्योगों के अग्रणी नेता और सार्वजनिक-उत्साही परोपकारी व्यक्ति थे.
-
शरद पवार ने जताया दुख, दी श्रद्धांजलि
महाराष्ट्र के वरिष्ठ नेता और एनसीपी के संस्थापक शरद पवार ने रतन टाटा के निधन पर दुख जताया है और उन्हें श्रद्धांजलि दी है.
-
रतन टाटा रतन टाटा दूरदृष्टि वाले व्यक्ति थे : राहुल गांधी
रतन टाटा के निधन पर लोकसभा के नेता प्रतिपक्ष और कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने दुख जताया है. उन्होंने सोशल मीडिया पर लिखा है कि रतन टाटा दूरदृष्टि वाले व्यक्ति थे. उन्होंने व्यापार र परोपकार दोनों पर अमिट छाप छोड़ी है.उनके परिवार और टाटा समुदाय के प्रति मेरी संवेदनाएं.
-
उद्योग जगत के दिग्गज के निधन से दुखी हूं: राजनाथ
रतन टाटा के निधन पर राजनाथ सिंह ने शोक जताया है. उन्होंने कहा है कि रतन टाटा भारतीय उद्योग जगत के दिग्गज थे. उनके निधन से दुखी हूं.
उद्योगपति रतन टाटा का बुधवार देर रात निधन हो गया. मुंबई के ब्रीच कैंडी अस्पताल में उन्होंने अंतिम सांस ली. वह लंबे वक्त से बीमार चल रहे थे. उनके निधन से देश भर में शोक की लहर है. पीएम मोदी ने उनके निधन पर शोक जताया है. रतन टाटा एक दूरदर्शी कारोबारी नेता थे, एक दयालु आत्मा और असाधारण इंसान थे. उद्योगपति आनंद महिंद्रा ने लिखा है कि वह रतन टाटा की अनुपस्थिति स्वीकार नहीं कर पा रहे हैं. पढ़ें पल-पल के अपडेट.
Comments are closed, but trackbacks and pingbacks are open.