टीकमगढ़। मध्य प्रदेश के टीकमगढ़ जिले में आने वाले कुंवरपुरा गांव में एक खेत में गुरुवार को 15 फीट लंबा अजगर मिला, उसने मोर का शिकार कर लिया था। बड़ी मशक्कत के बाद 50 किलो वजनी अजगर को पकड़ा गया है। कुंवरपुरा गांव में 15 फीट लंबा अजगर राष्ट्रीय पक्षी मोर का शिकार करने के बाद बैठा हुआ था वन विभाग की टीम मौके पर पहुंची और उसको जंगल में छोड़ दिया आपको बता दें कि कुंवरपुरा गांव के किसान महेश कुशवाहा के खेत में गुरुवार को अजगर होने की सूचना वन विभाग की टीम को मिली।
सूचना मिलने के बाद वन विभाग की टीम मौके पर पहुंची लेकिन वन विभाग की टीम ने स्थिति को देखते हुए हाथ खड़े कर दिए। इसके बाद स्नेक सेवर अमर सिंह राजपूत ने अजगर का रेस्क्यू किया और वन विभाग की टीम के साथ मिलकर उन्होंने टीकमगढ़ जिले के सुधा नगर में स्थित मधुबन जंगल में उसको छोड़ दिया। अमर सिंह राजपूत काफी लंबे समय से सर्प का रेस्क्यू करते आ रहे हैं। गुरुवार को 15 फीट लंबे और लगभग 50 किलो से अधिक वजन के अजगर का रेस्क्यू किया गया जिसमें 1 घंटे का समय लगा।
Comments are closed, but trackbacks and pingbacks are open.