दमोह में 9 दिन में 20 मुर्गे खाकर मगरमच्छ पिंजरे में हुआ कैद, दहशत में थे गांव के लोग

दमोह। मध्य प्रदेश के दमोह जिले में जोरतला गांव में तालाब से पकड़े गए मगरमच्छ को गुरुवार शाम को रानी दुर्गावती टाइगर रिजर्व के सिंगोरगढ़ जलाशय में छोड़ दिया गया है। बता दें कि मगरमच्छ ने 9 दिन में 20 मुर्गे खा लिए तब जाकर वह पकड़ा जा सका वन विभाग की टीम ने मगरमच्छ को सिंगोरगढ़ जलाशय में छोड़ दिया है, जोरतला गांव के तालाब में यह मगरमच्छ बारिश के दौरान कहीं से आ गया था, इसकी सूचना ग्रामीणों ने वन विभाग की टीम को दी थी मगरमच्छ तालाब से बाहर बैठा रहता था जिससे गांव के लोग भी दहशत में रहते थे।

23 सितंबर को तालाब के पास एक पिंजरा रखवाया गया और प्रतिदिन मगरमच्छ को पकड़ने के लिए पिंजरे में मुर्गा रखा जाता था 9 दिन में मगरमच्छ 20 मुर्गे खा गया। उसके बाद गुरुवार की सुबह मगरमच्छ पिंजरे में कैद हुआ, उसका रेस्क्यू कर सिंगौरगढ़ जलाशय में छोड़ा गया है, आपको बता दें कि तालाब में मगरमच्छ के होने से गांव के लोग काफी डरे हुए थे। प्रतिदिन पिंजरे में मुर्गा रखा जाता था जिसे मगरमच्छ पिंजरे के पास आकर मुर्गे को अपने जबड़े में फंसा कर पानी में ले जाता था, इस तरह मगरमच्छ 20 मुर्गे खा चुका था।

Comments are closed, but trackbacks and pingbacks are open.