बीमारी के बहाने अस्पताल से सियासत और फॉर्च्यूनर में सैर… जेल में बंद कांग्रेस विधायक के बेटे का रसूख
हरियाणा विधानसभा चुनाव के बीच कांग्रेस विधायक धर्म सिंह छौक्कर के बेटे सिकंदर का एक वीडियो सामने आया है. कहने को तो सिकंदर 400 करोड़ के घोटाले में जेल में बंद है. मगर, रसूख ऐसा है कि वो फर्जी बीमारी का बहाना बनाकर पीजीआई रोहतक में एडमिट है. इतना ही नहीं रोजाना अस्पताल से निकलकर हरियाणा में घूमता है. वो चुनाव को लेकर मीटिंग भी करता है. इसका खुलासा ईडी की रेड के बाद हुआ है.
हरियाणा-पंजाब हाई कोर्ट ने ईडी और पुलिस को कांग्रेस विधायक धर्म सिंह छौक्कर को गिरफ्तार करने का आदेश दिया है. मगर, नियम कानून की धज्जियां उड़ाकर कांग्रेस विधायक चुनाव प्रचार कर रहे हैं. उनका बेटा उनसे दो हाथ आगे निकला है. जेल में बंद सिकंदर फर्जी बीमारी का बहाना बनाकर पीजीआई रोहतक में एडमिट है और रोजाना अस्पताल से निकलकर हरियाणा में घूमता है.
चुनाव को लेकर मीटिंग भी करता है सिकंदर
सिकंदर छौक्कर फोन पर बात करता है. चुनाव को लेकर मीटिंग करता है. हरियाणा के स्मलखा से कांग्रेस विधायक धर्म सिंह और उनका बेटा सिकंदर 400 करोड़ रुपये के घोटाले के आरोपी हैं. ईडी ने विधायक और उसके बेटे पर केस दर्ज किया हुआ है. सिकंदर को ईडी ने गिरफ्तार करके जेल भेजा था.
जेल में सेंध लगाकर चला रहा साम्राज्य
मगर, सिकंदर जेल में सेंध लगाकर अस्पताल से अपना साम्राज्य चला रहा है. इस तरह वो कानून की धज्जियां उड़ा रहा है. विधायक का बेटा सिकंदर अस्पताल से अकेला निकलता है. फॉरच्यूनर कार से घूमता है. न्यायिक हिरासत में रहते हुए भी अस्पताल से अकेला निकलता है वो भी बिना पुलिसकर्मियों के. ईडी की टीम ने बुधवार को रोहतक पीजीआई में रेड की थी.
हाई कोर्ट ने दिया था ये आदेश
बीते दिन हाई कोर्ट ने विधायक धर्म सिंह को आत्मसमर्पण का आदेश दिया था. विधायक पर मनी लॉन्ड्रिंग से संबंधित मामले का आरोप है. पानीपत के सामाजिक कार्यकर्ता ने उनके खिलाफ याचिका दायर की थी. इसमें कहा गया है कि विधायक के खिलाफ गैर जमानती वारंट जारी किया जा चुका है. बावजूद इसके वो अपने निर्वाचन क्षेत्र में चुनाव प्रचार कर रहे हैं.
छौक्कर पानीपत की समालखा विधानसभा सीट से चुनाव लड़ रहे हैं. मंगलवार को जस्टिससुरेश्वर ठाकुर की अध्यक्षता वाली पीठ ने कहा था कि विधायक छौक्कर या तो सरेंडर करें या बुधवार तक उन्हें गिरफ्तार किया जाए.
Comments are closed, but trackbacks and pingbacks are open.