महिलाओं के T20 वर्ल्ड कप 3 अक्टूबर से शुरू होने वाला है. एक से बढ़कर एक खिलाड़ी मैदान में होंगी. कोई सबसे ज्यादा रन बनाने वाली तो कोई सबसे ज्यादा विकेट चटकाने वाली. लेकिन, क्या आप जानते हैं कि इस बार T20 वर्ल्ड कप खेल रही कौन सी महिला खिलाड़ी है सबसे अमीर? मेंस क्रिकेटरों में विराट कोहली सबसे ज्यादा कमाते हैं. लेकिन, बात जब सबसे अमीर महिला क्रिकेटर की आती है तो लिस्ट में ऑस्ट्रेलिया की एलिसा पेरी का नाम सबसे ऊपर आता है.
UAE में खेले जा रहे महिला T20 वर्ल्ड कप 2024 में हिस्सा ले रही 34 साल की एलिसा पेरी सबसे अमीर क्रिकेटर हैं. और, ऐसा नहीं है कि वो सिर्फ इस T20 वर्ल्ड कप से पहले सबसे अमीर महिला क्रिकेटर बनी हैं बल्कि बीते कई सालों से महिला क्रिकेटरों के बीच वही सबसे अमीर हैं.
एलिसा पेरी की कमाई कितनी है?
अब सवाल है कि ऑस्ट्रेलियाई ऑलराउंडर एलिसा पेरी की कमाई कितनी है? उनकी कुल नेटवर्थ 14 मिलियन डॉलर की बताई जाती है, जिसे अगर भारतीय रुपयों में तौलें तो कुल रकम 117 करोड़ रुपये से थोड़ी ज्यादा ही होती है. बेशक सबेस रईस मेंस क्रिकेटर विराट कोहली की धन-दौलत के आगे एलिसा पेरी के 117 करोड़ रुपये कुछ भी नहीं. लेकिन, ये भी सच है कि महिला क्रिकेटरों के बीच उन्हीं के नाम का डंका है.
बचपन से ही खेलों में दिलचस्पी
एलिसा पेरी की गिनती आज ना सिर्फ ऑस्ट्रेलिया बल्कि पूरी दुनिया के सबसे अनुभवी और बेहतरीन ऑलराउंडर्स में होती है. क्रिकेट में जिस मुकाम को आज वो छू चुकी हैं और जो अमीरी का आलम देख चुकी हैं, वहां तक पहुंचने के सफर की शुरुआत उन्होंने काफी छोटी उम्र से ही कर दिया था. एलिसा पेरी को बचपन से ही खेलों में दिलचस्पी थी. वो एक साथ दो खेल खेल रहीं थी और दोनों ही खेलों में ऑस्ट्रेलिया के लिए डेब्यू भी एक ही उम्र में किया.
16 साल में नाम की ये उपलब्धि
महज 16 साल की उम्र में एलिसा पेरी ने ऑस्ट्रेलिया के लिए क्रिकेट और सॉकर दोनों में डेब्यू किया. वो इंटरनेशनल क्रिकेट खेलने वाली सबसे कम उम्र की महिला क्रिकेटर बनीं. वो ऑस्ट्रेलिया के लिए ICC और FIFA के वर्ल्ड कप खेलने वाली पहली खिलाड़ी बनीं. साल 2014 में एलिसा पेरी को क्रिकेट और सॉकर में से किसी एक का चुनाव करना पड़ा और उन्होंने क्रिकेट को चुना.
T20 वर्ल्ड कप में ऑस्ट्रेलिया की मजबूत कड़ी
एलिसा पेरी ऑस्ट्रेलिया के लिए 157 T20 इंटरनेशनल खेल चुकी हैं, जिसमें उन्होंने 1956 रन बनाने के अलावा 126 विकेट लिए हैं. ऑस्ट्रेलिया को अपने इस अमीर और अनुभवी खिलाड़ी से महिला T20 वर्ल्ड कप 2024 में काफी उम्मीदें हैं.
Comments are closed, but trackbacks and pingbacks are open.