शनिवार का दिन हिंदू धर्म के लिए बहुत खास होता है. ये दिन शनि देव का दिन होता है. इस दिन के सख्त नियम भी होते हैं. कहा जाता है कि अगर शनि देव की बुरी दृष्टि किसी पर भी पड़ जाए तो उसका जीवन तहस-नहस हो जाता है. एक के बाद एक कर के समस्याएं आती ही जाती हैं. ऐसे में शनिवार के दिन कई ऐसे काम हैं जिन्हें करने की मनाही होती है. अगर आप चाहते हैं कि शनि देव की कृपा आप पर बनी रहे तो ऐसे में आपको कुछ बातों का ध्यान रखने की जरूरत है. बता रहे हैं वो 5 उपाय जिन्हें अगर आपने अपना लिया तो शनि देव की कृपा आप पर बरसेगी और आपके कष्ट दूर होंगे.
पीपल पर चढ़ाएं जल
इस दिन अगर आप पीपल पर जल चढ़ाएं तो इसका फायदा होता है. इसके अलावा इस दिन पीपल को जल अर्पित करने के बाद 7 बार पेड़ का परिक्रमा करें. इस दिन दानपूर्ण का काम करने से भी फायदा होता है. किसी गरीब को भोजन खिलाएं.
शनि देव की करें पूजा
शनिवार के दिन सच्चे मन से शनि देव की पूजा करें और नियम पालन करें. गलत काम से दूरी बना लें. शनि देव की पूजा के दौरान उन्हें अगर आप नीले रंग का पुष्प चढ़ाते हैं तो इससे भी शनि देव प्रसन्न होते हैं.
तेल का करें दान
इस दिन तिल या सरसो का तेल दान करने का भी फायदा होता है. इसे भी अगर आप विधि-विधान से करेंगे तो इसका ज्यादा लाभ देखने को मिलेगा. इस दिन आप सुबह उठकर नहा लें. और इसके बाद एक कटोरी में सरसो का तेल लें. उस तेल में खुद का चेहरा देखें और इसके बाद उसे किसी जरूरतमंद को दान कर दें. इससे शनि दोष से मुक्ति मिल सकती है.
बजरंगबली की करें अराधना
शनिवार के दिन बजरंगबली की आराधना करना भी शुभ माना जाता है. इस दिन नहा-धोकर हनुमान जी की पूजा करें और उनपर सिंदूर चढ़ाएं. हनुमान जी पर चमेली का तेल अर्पित करें. इसके बाद हनुमान चालीसा का पाठ करें. हनुमान जी की पूजा करने से शनि देव के प्रकोप से राहत मिलती है.
करें इस मंत्र का जाप
इस दिन कुछ खास मंत्र का जाप करने का भी लाभ मिलता है. इस दिन शनि देव की पूजा करने के साथ ही ‘ॐ शं शनिश्चराय नम:’ का 108 बार जाप करने से शनि देव की कृपा बरसती है और इंसान को उनके कष्टों से मुक्ति मिलती है.
Comments are closed, but trackbacks and pingbacks are open.