राहुल गांधी की जम्मू-कश्मीर में आज की दोनों चुनावी रैली रद्द, खराब मौसम बनी वजह

लोकसभा में नेता प्रतिपक्ष राहुल गांधी आज शुक्रवार को जम्मू- कश्मीर में चुनावी सभा को संबोधित करने वाले थे, लेकिन उनकी दोनों रैलियों को रद्द करना पड़ गया. खराब मौसम की वजह से कांग्रेस नेता के लिए हवाई यात्रा संभव नहीं थी, इसलिए वह जम्मू-कश्मीर के लिए रवाना नहीं हो सके. ऐसे में राहुल की आज को दोनों रैली रद्द कर दी गई.

जम्मू-कश्मीर में शुरुआती 2 चरणों के चुनाव पूरे हो चुके हैं. अब तीसरा और अंतिम चरण की वोटिंग कराई जानी है. तीसरे चरण में सबसे अधिक 40 सीटों पर वोट डाले जाने हैं. इसमें ज्यादातर सीटें जम्मू क्षेत्र की हैं और इस वजह से नेताओं ने अपना चुनाव प्रचार तेज कर दिया है. हालांकि खराब मौसम की वजह से राहुल को आज की अपनी चुनावी रैली रद्द करनी पड़ गई.

कल प्रचार के लिए हरियाणा में थे राहुल

कांग्रेस नेता राहुल गांधी चुनाव प्रचार के लिए कल गुरुवार को हरियाणा में थे. हरियाणा में एक ही चरण में 5 अक्टूबर को वोट डाले जाने हैं, इसलिए यहां भी चुनाव प्रचार जोर पकड़ता जा रहा है. राहुल ने कल हरियाणा में अपनी चुनावी रैली का आगाज किया था. प्रदेश में अपनी पहली रैली करनाल के असंध क्षेत्र में की. करनाल को कुमारी सैलजा का गढ़ कहा जाता है.

कुमारी सैलजा चुनाव में अपनी अनदेखी से नाराज बताई जा रही थीं, लेकिन बाद में उन्हें मना लिया गया. टिकट बंटवारे के ऐलान के बाद वह पहली बार चुनाव प्रचार में उतरीं और राहुल गांधी के साथ असंध में मंच साझा किया. इस मंच पर पूर्व मुख्यमंत्री भूपेंद्र सिंह हुड्डा भी मौजूद थे. असंध के बाद राहुल ने हिसार जिले के बरवाला में भी चुनावी रैली को संबोधित किया. जिसे हुड्डा का गढ़ माना जाता है.

बुधवार को जम्मू में थे राहुल गांधी

इससे पहले राहुल गांधी ने बुधवार को जम्मू-कश्मीर के अपने दौरे के दौरान वहां के 300 से अधिक कारोबारियों और प्रोफेशनल्स से मुलाकात की. उनके साथ बातचीत के दौरान राहुल ने केंद्र शासित प्रदेश में कांग्रेस-एनसी की गठबंधन सरकार बनने पर यहां पर आर्थिक विकास और रोजगार सृजन को सर्वोच्च महत्व देने का वादा किया.

ऑल इंडिया प्रोफेशनल कांग्रेस (एआईपीसी) द्वारा जम्मू में आयोजित डोगरी धाम विद आरजी कार्यक्रम में राहुल गांधी ने कहा कि जब तक यहां पर सूक्ष्म, लघु और मध्यम उद्यमों (MSME) को बढ़ावा नहीं मिलेगा, तब तक जम्मू-कश्मीर में रोजगार के अवसर नहीं होंगे.

Comments are closed, but trackbacks and pingbacks are open.