लोकसभा चुनाव में मिली हार से उमर अब्दुल्ला को बनाना पड़ा बैकअप प्लान, फिर भी दोनों सीटों पर सियासी चक्र में फंसे

जम्मू-कश्मीर विधानसभा चुनाव के दूसरे चरण की 26 सीटों पर सोमवार शाम को प्रचार का शोर थम जाएगा. इस फेज में सभी की निगाहें नेशनल कॉफ्रेंस के नेता और पूर्व सीएम उमर अब्दुल्ला पर लगी हुई है. लोकसभा चुनाव में निर्दलीय इंजीनियर राशिद के हाथों में शिकस्त खाने वाले उमर अब्दुल्ला ने विधानसभा चुनाव में बैकअप प्लान के साथ विधानसभा चुनाव में उतरे हैं. उमर अब्दुल्ला अपने परंपरागत गांदरबल के साथ बडगाम विधानसभा सीट से भी चुनाव लड़ रहे हैं. भले ही बीजेपी ने उन्हें दोनों सीटों पर वॉकओवर दे रखा हो, लेकिन उसके बाद भी उमर अब्दुल्ला सियासी चक्रव्यूह में फंस गए हैं.

Comments are closed, but trackbacks and pingbacks are open.