‘ठाकुर का भी एनकाउंटर हो गया, अखिलेश की मुराद पूरी हुई’ अनुज प्रताप सिंह के पिता का छलका दर्द

उत्तर प्रदेश के उन्नाव में बदमाश अनुज प्रताप सिंह के एनकाउंटर पर पिता धर्मराज सिंह ने बड़ा बयान दिया है. उन्होंने इस एनकाउंटर के लिए सीधे सीधे सपा सुप्रीमो अखिलेश यादव पर निशाना साधा है. कहा कि उनकी मुरादें पूरी हो गईं. आखिर एक ठाकुर का एनकाउंटर हुआ है. इसी के साथ उन्होंने उत्तर प्रदेश सरकार और पुलिस पर सवाल उठाते हुए कहा कि जिन बदमाशों पर 35 से 40 मुकदमे हैं, उनका तो एनकाउंटर नहीं हो रहा. बस छोटे मोटे अपराधियों को फर्जी मुठभेड़ में मारकर पुलिस वाहवाही लूट रही है.

बता दें कि उत्तर प्रदेश एसटीएफ की टीम ने उन्नाव में बिपिन गैंग के बदमाश अनुज प्रताप सिंह का एनकाउंटर किया है. इस गैंग ने पिछले महीने 8 अगस्त को सुल्तानपुर में भरत जी सोनी ज्वैलर्स के प्रतिष्ठान में डकैती डाली थी. इस वारदात के बाद आरोपी के खिलाफ एक लाख रुपये का इनाम घोषित किया गया था. अमेठी के जनापुर गांव का रहने वाला यह बदमाश गैंगस्टर बिपिन सिंह का डिप्टी था. इस डकैती के बाद ही इस गैंग के सरगना बिपिन सिंह ने रायबरेली में सरेंडर कर दिया था, वहीं एसटीएफ ने बदमाश मंगेश यादव का एनकाउंटर किया था.

अखिलेश यादव ने लगाया था जाति देखकर एनकाउंटर का आरोप

उस समय सपा सुप्रीमों ने एसटीएफ की कार्यप्रणाली पर सवाल उठाते हुए कहा था कि पुलिस जाति देखकर एनकाउंटर कर रही है. अब अनुज प्रताप सिंह के एनकाउंटर पर पिता धर्मराज सिंह ने प्रतिक्रिया दी है. कहा कि अब अखिलेश यादव की दिली तमन्ना थी कि ठाकुर का एनकाउंटर हो, अब उनकी भी मुरादें पूरी हो गई. आखिरकार किसी ठाकुर का भी एनकाउंटर हो ही गया. अनुज प्रताप सिंह के पिता धर्मराज सिंह ने मीडिया से बात करते हुए कहा कि उनके बेटे के खिलाफ सूरत में कोई मुकदमा दर्ज हुआ था. उस समय उनका बेटा घर आया था. उसके बाद से किसी परिजन ने अनुज को देखा तक नहीं.

सरकार पर लगाया बड़े बदमाशों को पालने का आरोप

यह कहते हुए धर्मराज सिंह की आंखों से आंसू छलक पड़े. कहा कि इस सरकार में बड़े बदमाशों, जिनके खिलाफ 35-40 मुकदमें हैं, उन्हें तो पाला जा रहा है. वहीं जिनके खिलाफ एक दो छोटे मोटे मामले हैं, उन्हें घर से उठाकर एनकाउंटर किया जा रहा है. बता दें कि सुल्तानपुर ज्वैलर्स डकैती कांड में कुल 14 नामजद किए गए थे, जबकि आरोपी का नाम अभी साफ नहीं हो सका है. इनमें से पुलिस ने नौ आरोपियों को पकड़ कर जेल पहुंचा दिया है. वहीं दो बदमाशों मंगेश यादव और अनुज प्रताप सिंह को मार गिराया है. इसके बावजूद भी एक-एक लाख के इनामी तीन बदमाश अरबाज, फुरकान और अंकित यादव की तलाश जारी है.

Comments are closed, but trackbacks and pingbacks are open.