बिहार के रोहतास के बिक्रमगंज थाना के शिवपुर पंचायत के सरपंच सतीश कुमार की उसके भतीजे ने हीं गोली मारकर हत्या कर दी है. पुलिस ने हत्या में इस्तेमाल किए गए हथियार के साथ आरोपी को गिरफ्तार किया है. शनिवार की देर शाम सरपंच सतीश सिंह, जब बिक्रमगंज बाजार से लौटकर जैसे ही अपने घर पहुंचे और वह जब कपड़े बदल रहे थे, इसी दौरान उनके भतीजे आनंद ने उन पर ताबड़तोड़ फायरिंग कर दी. फिलहाल, हत्या का कारण पारिवारिक विवाद बताया जा रहा है.
पुलिस की प्राथमिक जांच में पारिवारिक विवाद के कारण भतीजे ने चाचा को गोली मार दी. इस फायरिंग में घटनास्थल पर ही सरपंच की मौत हो गई. सूचना मिलने पर रोहतास एसपी रोशन कुमार पुलिस बल के साथ मौके पर पहुंचे थे. मामले की छानबीन शुरू कर दी गई है. सरपंच के शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है.
कपड़े बदलते समय चाचा को गोलियों से भूना
रोहतास जिले के बिक्रमगंज के शिवपुर पंचायत के सरपंच सतीश कुमार की उसके भतीजे ने हीं गोली मारकर हत्या कर दी है. पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार किया है. सरपंच सतीश सिंह रोज की तरह अपने काम निपटाकर घर पहुंचे थे. घर पहुंचकर उन्होंने अपने कपड़े चेंज किए और तभी भतीजे आनंद ने उन पर ताबड़तोड़ फायरिंग कर दी.
चाचा के लिए इतना गुस्सा जानने के बाद पुलिस ने जब मौके पर पहुंचकर लोगों से पूछा तो यह सामने आया कि चाचा और भतीजे में किसी चीज को लेकर विवाद चल रहा था. भतीजे की तरफ से की गई इस फायरिंग में घटनास्थल पर ही सरपंच की मौत हो गई.
केस की जांच कर रही पुलिस
सूचना मिलने पर रोहतास एसपी रोशन कुमार पुलिस बल के साथ मौके पर पहुंचे हैं तथा छानबीन शुरू कर दी है. आरोपी को गांव से गिरफ्तार कर लिया गया है. साथ ही चाचा की हत्या में इस्तेमाल किया गया हथियार भी पुलिस ने जब्त कर लिया है. हत्या के बाद कुछ लोग हथियार को कुछ लोग छुपाने की कोशिश कर रहे थे. पुलिस ने तीन अन्य लोगों को भी अरेस्ट किया है और पूछताछ कर रही है. सरपंच का बेटा तथा पत्नी झारखंड के रांची में रहते हैं. वो अपने भाई एवं भतीजे के साथ ही पुराने घर में रहते थे.
दोनों के बीच विवाद हुआ और इसके बाद भतीजे ने हीं अपने सरपंच चाचा की गोली मार का हत्या कर दी है. रोहतास के एसपी रोशन कुमार ने बताया कि हत्या के वास्तविक कारणों की जांच की जा रही है. घटना के बाद घटनास्थल पर अफरा-तफरी हो गया. घटनास्थल पर काफी संख्या में पुलिस बल को भी तैनात की गई है. ताकि, आगे कोई विभाग ना हो. मृतक सरपंच के शव को कब्जे में लेकर पुलिस पोस्टमार्टम के लिए सासाराम के सदर अस्पताल में लाया है, जहां सासाराम के सदर अस्पताल में मृतक सरपंच के चौक के पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है.
Comments are closed, but trackbacks and pingbacks are open.