स्वच्छता सेवा पखवाडा अंतर्गत बैनगंगा स्वच्छता सेवा जागरूकता रथ यात्रा का किया जा रहा संचालन

छपारा के विभिन्न ग्रामो में गणमान्य नागरिक एवं जन प्रतिनिधियों की उपस्थिति हुए  विभिन्न कार्यक्रम

राष्ट्र चंडिका न्यूज़, सिवनी । स्वच्छता ही सेवा राष्ट्रव्यापी अभियान के तहत कलेक्टर सुश्री संस्कृति जैन के मार्गदर्शन में सिवनी जिले मे भी अभियान के विभिन्न कार्यक्रमों के माध्यम से स्वच्छता का सन्देश दिया जा रहा हैं। इस तारतम्य दिनांक 17 सितंबर से बैनगंगा नदी के उद्गम स्थल मुंडारा से प्रारंभ हुई बैनगंगा स्वच्छता सेवा जागरूकता रथ यात्रा का आज विकासखंड छपारा के बैनगंगा नदी के दांये तट के गांवों में भ्रमण हुआ. यात्रा का स्वागत जगह जगह ग्रामीणों के द्वारा किया गया। इसी क्रम में आज ग्राम भीमगढ़  में यात्रा दल ने भ्रमण करते हुए विभिन्न गतिविधिया आम नागरिकों और स्कूली बच्चों के साथ मिलकर की।जिसमें स्कूली बच्चों के साथ स्वच्छता संवाद, रैलियां, बैनगंगा घाट सफाई, घाटों के किनारे पौधारोपण, स्वच्छता संकल्प शपथ आदि कार्यक्रम किए गये। गौरतलब है कि प्रतिवर्ष 02 अक्टूबर गांधी जयंती के अवसर पर स्वच्छता सेवा पखवाडा का आयोजन किया जाता है।इस वर्ष भी स्वभाव स्वच्छता-संस्कार स्वच्छता की थीम पर विभिन्न गतिविधिया आयोजित की जा रही है. जिला प्रशासन के निर्देश और मार्गदर्शन में जिले की जीवन दायींनि बैनगंगा नदी को साफ़, स्वच्छ, सुंदर और अविरल बनाने के उद्देश्य से बैनगंगा नदी स्वच्छता सेवा जागरुकता यात्रा रथ जिले के भ्रमण पर है. जो स्वच्छता और प्लास्टिक मुक्ति का संदेश प्रचारित कर रहा है।आज छपारा के विभिन्न आयोजनो में गणमान्य नागरिक, जनप्रतिनिधि, शासकीय अधिकारी कर्मचारी सम्मिलित हुए जिसमें प्रमुख रूप से ग्राम पंचायत भीमगढ़ के जनपद सदस्य तौफीक खान, सरपंच  द्रोप्ति बाई, मध्य प्रदेश जन अभियान परिषद के विकाश खंड समन्वयक अनिल चौरे, मेंटर मुकेश सोनी,मेंटर सुरेन्द्र रजक, , कार्यक्रम के नोडल भरत परमार,  कार्यक्रम को लीड कर रहे जन अभियान परिषद के विकासखंड समन्वयक अनिल चौरे सहित सम्बन्धित ग्राम पंचायतों के सरपंच, सचिव, रोजगार सहायक, स्कूली बच्चे एवं शिक्षकों का सहयोग रहा. यात्रा दल के साथ चल रहे ज़न अभियान परिषद की टीम जिनमे अंकित सिंह ठाकुर ,वचन लाल यादव,शिवनंदन सिंह ठाकुर ,संतोष चौकसे,आशीष राजपूत, भूपेंद्र राजपूत, लेखराम, चंद्रकांत राठौर, संजय बंजारा, सुरेंद्र रजक,  लोकेश साहू,  कन्हैया नागेश,  अजय साहू का सराहनीय सहयोग रहा।

Leave A Reply

Your email address will not be published.