मेडिकल कॉलेज की नर्सरी तैयार, 100 सीट की मिली मान्यता

राष्ट्र चंडिका न्यूज़, सिवनी । शासकीय मेडिकल कॉलेज सिवनी को 100 सीटों की मान्यता मिल गई है। बड़ी बात यह है कि पहले कॉलेज को 50 सीटों की मान्यता मिली थी। 13 सितंबर को 50 और सीटों की मान्यता मिल गई। नीट में परीक्षा देने के बाद चयनित अभ्यर्थियों ने मेडिकल कॉलेज सिवनी को पसंद किया। इसके बाद मेडिकल कॉलेज में 50 अभ्यर्थियों ने दाखिला ले लिया है। वहीं आगे की प्रक्रिया भी जारी है। शेष 50 सीटों पर भी जल्द ही अभ्यर्थियों को दाखिला मिलेगा। इसके बाद 3 अक्टूबर से अध्यापन का कार्य शुरु होगा। इसको लेकर कॉलेज प्रबंधन ने तैयारी पूरी कर ली है। उल्लेखनीय है कि मेडिकल कॉलेज में पहले फैकल्टी कम होने की वजह से मान्यता अटक गई थी। इसको लेकर प्रबंधन अब गंभीर है। वह किसी भी तरह का जोखिम नहीं लेना चाहती है। अध्यापन ठीक से हो इसके लिए कमर कस लिया गया है। फैकल्टी को दुरूस्त करने में प्रबंधन का पूरा फोकस है। नेशनल मेडिकल कमीशन(एनएमसी) के मानकों के हिसाब से फैकल्टी पर प्रबंधन का फोकस है। शुरुआती दिनों में मान्यता में रोड़ा बन रही फैकल्टी के बाद से मध्यप्रदेश सरकार भी इसको लेकर गंभीर है। इस संदर्भ में डीन डॉ. परवेज अहमद सिद्दीकी लगातार व्यवस्थाओं का जायजा ले रहे हैं। मेडिकल कॉलेज में व्यवस्थित रूप से अध्यापन व्यवस्था शुरु होने से सिवनी जिले के लिए बड़ी उपलब्धि होगी। चिकित्सा व्यवस्था में काफी सुधार हो जाएगा। जूनियर डॉक्टरों की संख्या बढ़ेगी। रात हो या दिन हमेशा प्रर्याप्त संख्या में अपने यहां भी डॉक्टर मौजूद रहेंगे।
Leave A Reply

Your email address will not be published.