विरोध प्रदर्शन कर सौंपा ज्ञापन, आंदोलन की चेतावनी
राष्ट्र चंडिका न्यूज़, सिवनी । अतिथि शिक्षक समन्वय समिति जिला इकाई ने शिक्षा मंत्री के विरोध में प्रदर्शन करते हुए कलेक्ट्रेट व विधायक निवास पर पहुंचकर ज्ञापन सौंपा। कहा कि यदि शिक्षा मंत्री ने अपने आपत्तिजनक बयान पर माफी नहीं मांगी तो आंदोलन किया जाएगा।ज्ञापन सौंपते अतिथि शिक्षकों ने बताया कि शिक्षा मंत्री ने एक दिन पूर्व प्रेस कांफ्रेंस में मध्य प्रदेश के अतिथि शिक्षकों के संबंध में आपत्तिजनक एवं सम्मान को ठेस पहुंचाने वाली अमर्यादित भाषा का उपयोग किया है। जिससे मध्य प्रदेश के सभी अतिथि शिक्षकों को बहुत आघात एवं ठेस पहुंची है। इसका विरोध अतिथि शिक्षक समन्वय समिति सिवनी एवं जिले भर में अतिथि शिक्षकों ने विरोध प्रदर्शन व्यक्त है। इस सम्बंध में विधानसभा क्षेत्र सिवनी विधायक दिनेश राय व कलेक्टर मुख्यमंत्री के नाम ज्ञापन सौंपा गया है। ज्ञापन सौंपते समय उपस्थित जिला अध्यक्ष सुरेंद्र रघुवंशी, जिला संरक्षक विजय कुमार ब्रम्हे, जिला सचिव मोहम्मद सलीम खान, जिला कोषाध्यक्ष आनंद कुमार बमनिया, ब्लॉक अध्यक्ष कुरई अजय वर्मा, ब्लॉक अध्यक्ष सिवनी सुरेश वंशकार, ब्लॉक अध्यक्ष छपारा शेर सिंह रजक एवं अन्य अतिथि शिक्षक उपस्थित रहे हैं।