लैंड फॉर जॉब केस: लालू-तेजस्वी के बाद अब तेज प्रताप भी फंसे, कोर्ट ने पहली बार भेजा समन, 7 अक्टूबर को होगी पेशी

जमीन के बदले नौकरी से जुड़े मनी लॉन्ड्रिंग मामले में लालू प्रसाद यादव के दूसरे बेटे तेज प्रताप यादव की भी मुश्किलें बढ़ गई है. लालू और तेजस्वी के बाद अब वो भी इस मामले में फंसते नजर आ रहे हैं. दिल्ली की राउज एवेन्यू कोर्ट ने इस मामले में तेजप्रताप को पहली बार समन भेजा है. 7 अक्टूबर को उन्हें कोर्ट में पेश होना होगा. कोर्ट ने इस मामले में लालू-तेजस्वी और तेजप्रताप समेत कुल 8 लोगों को समन भेजा है.

कोर्ट ने सभी आरोपियों को उस दिन पेश होने के लिए कहा है. दरअसल, कोर्ट ने ईडी की चार्जशीट पर संज्ञान लिया है. कोर्ट ने लालू यादव, तेजस्वी यादव और तेजप्रताप यादव को बातौर आरोपी अदालत में पेश होने का आदेश दिया है. मामले में अगली सुनवाई 7 अक्टूबर को होगी.

ईडी ने चार्जशीट में तेजप्रताप यादव को आरोपी नहीं बनाया था लेकिन कोर्ट ने कहा कि इस मामले में तेज प्रताप की भूमिका से इंकार नहीं किया जा सकता इसलिए उनके खिलाफ समन जारी किया गया है और 7 अक्टूबर को उन्हें पेश होने के लिए कहा है.

Comments are closed, but trackbacks and pingbacks are open.