मुरैना। मध्य प्रदेश के मुरैना जिले के पगारा डैम में पानी का जल स्तर ज्यादा बढ़ जाने के कारण 6 गेट खोले गए थे, पगारा डैम में चार युवक नहा रहे थे। अचानक तेज बहाव आने के कारण चारों युवक तेज पानी में बह गए जिसके कारण दो युवक पानी में डूब गए और उनकी मौत हो गई है, एक युवक की अभी तलाश की जा रही है और एक युवक को बचा लिया गया है, पुलिस और प्रशासन की टीम मौके पर है।
मृतकों के शवों को जौरा अस्पताल में लाया गया मृतकों में एक का नाम सतीश कुशवाह उम्र 22 साल है वहीं दूसरे का नाम श्रीनिवास कुशवाह है एक युवक बह गया है उसका नाम वासू कुशवाह बताया जा रहा है। घटना की सूचना मिलते ही थाना प्रभारी और एसडीओपी मौके पर पहुंचे। जिला प्रशासन की तरफ से एसडीएम ने रेस्क्यू करने के लिए एसडीआरएफ की टीम को मौके पर बुलाया और युवक की तलाश शुरू कर दी गई।
बता दें कि जिले में हो रही तेज बारिश के कारण पगारा डैम का जलस्तर बढ़ गया है, जिसके कारण 6 गेट खुल गए वहीं यह चारों युवक डैम में नहा रहे थे ,पगारा डैम के गेट खुलने के कारण 24 गांव में प्रशासन ने अलर्ट जारी कर दिया है जो गांव डैम की तलहटी में बसे हुए है उनमें प्रशासन के द्वारा मुनादी करा दी गई है।
Comments are closed, but trackbacks and pingbacks are open.