बीजापुर : छत्तीसगढ़ के नक्सल प्रभावित जिले बीजापुर में नक्सलियों ने जनअदालत में दो ग्रामीणों को फांसी की सजा सुनाई। वहीं तीसरे को रिहा कर दिया गया। दोनों को सजा सुनाने के बाद नक्सलियों ने मार गिराया। दोनों ग्रामीणों के शव बरामद कर लिए गए हैं।
बताया जा रहा है कि भैरमगढ़ क्षेत्र के जप्पेमरका इलाके में नक्सलियों ने दो दिन पहले एक छात्र समेत तीन ग्रामीणों के लिए जनअदालत लगाई थी। जनअदालत में जप्पेमरका के ग्रामीण माड़वी सूजा और पोडियाम कोसा पर पुलिस मुखबिरी का आरोप लगाकर फांसी की सजा सुनाकर कर हत्या कर दी गई। जनअदालत से मिरतूर छात्रावास में अध्यनरत छात्र पोडियम हिड़मा को रिहा कर दिया गया। नक्सलियों के भैरमगढ़ एरिया कमेटी ने दोनों ग्रामीणों की हत्या की जिम्मेदारी ली है।
Comments are closed, but trackbacks and pingbacks are open.