सीहोर। जिला मुख्यालय पर वार्ड क्रमांक 30 में बुधवार सुबह सात बजे से मतदान प्रक्रिया शुरू हुई, जिसके लिए बनाए गए तीन मतदान केंद्रों पर मतदाताओं की कतार लग रही है। इस वार्ड में मुख्यरूप से भाजपा और कांग्रेस समर्थित उम्मीदवारों के साथ एक निर्दलीय उम्मीदवार भी मैदान में हैं। सुबह करीब दस बजे कलेक्टर प्रवीण सिंह ने सिपाहीपुरा स्कूल में बनाए गए मतदान केंद्र पहुंचकर व्यवस्थाओं का जायजा लिया।
ज्ञात हो कि कि वार्ड क्रमांक 30 में कांग्रेस समर्थित पार्षद इरफान वेल्डर चुनाव जीते थे। लेकिन उनकी असमय मौत होने के बाद वार्ड शून्य हो गया था। अब यहां उपचुनाव हो रहा है। बुधवार को वोट डाले जा रहे हैं। मुख्य रूप से भाजपा समर्थित उम्मीदवार मज्जू खान एवं कांग्रेस से आजम लाला और निर्दलीय रूप से निर्दलीय रूप से पूर्व पार्षद इरशाद खान की पत्नी इशरत जहां चुनावी मैदान में है। हालांकि इस वार्ड के उप चुनाव में 7 उम्मीदवारों ने नामांकन दाखिल किया था, इसमें से 4 लोगों ने नामांकन वापस ले लिया था।
Comments are closed, but trackbacks and pingbacks are open.