गणपति बप्पा मोरया…सुनार नदी किनारे विराजे गणेश जी पंडाल तक पहुंचा पानी…दमोह में बारिश से बिगड़े हालात, अलर्ट जारी

दमोह : मध्य प्रदेश के कुछ जिलों में भारी बारिश का कहर देखने को मिल रहा है। दमोह जिले में लगातार मूसलाधार बारिश हो रही है जिससे जनजीवन अस्तव्यस्त हो गया है। जिले के दर्जनों गांव नदी नालों के उफ़ान की चपेट में आ गए हैं। हटा में सुनार नदी किनारे नावघाट पर विराजे गणेश जी पंडाल नदी का पानी पहुंच गया। आयोजकों ने पण्डाल और अन्य सामग्री निकाल ली लेकिन प्रतिमा के आस पास का नजारा देखने में बेहद रोचक नजर आ रहा है। बारिश से बिगड़े हालातों को देखते हुए प्रशासन ने अलर्ट जारी किया है।

सुनार नदी में आई बाढ़ से हटा बटियागढ़ आसपास के इलाके में हालात बद से बदतर हो गए हैं। रिहायसी इलाकों में पानी भर गया है। रेस्क्यू और बचाव दल टीमें तैयार है।

इसके अलावा देश भर में प्रसिद्ध सिद्ध क्षेत्र बांदकपुर धाम मंदिर के चारों तरफ पानी ही पानी नज़र आ रहा है। मार्केट की दुकानों पर पांच फिट उंचाई तक जल स्तर बढ़ गया है। दुकानों में पानी भर गया है। लाखों का नुकसान हो गया। रास्ते जाम हो गए।  रेस्क्यू और बचाव दल टीमें तैयार है। दमोह कलेक्टर और एसपी जिले भर पर नज़र बनाये हुए हैं।

Comments are closed, but trackbacks and pingbacks are open.