छतरपुर: मध्य प्रदेश के छतरपुर एवं टीकमगढ़ में लगातार तेज बारिश हो रही है इससे दोनों जिलों की सीमा पर बना बानसुजारा बांध का जल स्तर बढ़ जाने के कारण एवं कैचमेंट एरिया में भारी बारिश की वजह से धसान नदी में पानी की आवक बहुत तेजी से बढ़ रही है। बांध की सुरक्षा को दृष्टिगत रखते हुए आज करीब 8:30 बजे बांध के सभी 1.50-1.50 गेट खोलकर दिए गए हैं। नदी में लगभग 2000 से 2500 क्यूमैक्स पानी सुरक्षित रूप से छोड़ दिया गया है। इससे बांध के नीचे धसान नदी में लगभग 15 से 20 फुट जलस्तर बढ़ गया। प्रशासन द्वारा आमजन से अपील की गई है, नदी क्षेत्र से दूर रहें और नदी के आसपास बिल्कुल नही आएं।
वहीं जिले के बक्सवाहा थाना क्षेत्र के बम्हौरी ग्राम पंचायत में तेज बारिश के चलते गंभीर बाढ़ की स्थिति उत्पन्न हो गई है। बम्होरी से शाहगढ रोड पर स्थित डॉक्टर खरे की पुलिया के पास भारी बारिश के कारण जल भराव हो गया, जिससे लगभग एक दर्जन घर पूरी तरह से पानी से लबरेज हो गए हैं।
वर्तमान में जन जीवन बुरी तरह प्रभावित हुआ है। सड़कें और गलियां जलमग्न हो गई हैं, और स्थानीय निवासी इस स्थिति से जूझ रहे हैं। बाढ़ के बीच में फंसे लोगों की सुरक्षा के लिए प्रशासन ने तत्परता दिखाई है। मौके पर पहुंची पुलिस, प्रशासन, और एसडीआरएफ (आपदा प्रबंधन बल) की टीम ने राहत और बचाव कार्य शुरू कर दिया है।
Comments are closed, but trackbacks and pingbacks are open.