गुना: ग्वालियर-भोपाल इंटरसिटी ट्रेन में दिसंबर तक 21 कोच होंगे। रेलवे ने पांच अतिरिक्त सामान्य श्रेणी के कोच जोड़ने का निर्णय लिया है, जिससे यात्री सुविधा और प्रतीक्षा सूची में सुधार होगा। गाड़ी में अब 16 सामान्य श्रेणी, एक वातानुकूलित कुर्सीयान, दो द्वितीय श्रेणी कुर्सीयान, और दो एसएलआरडी कोच होंगे।
रेलवे ने पांच सामान्य श्रेणी के अतिरिक्त कोच बढ़ाने का निर्णय लेकर सोमवार से यह सुविधा यात्रियों के लिए शुरू कर दी है। प्रतीक्षा सूची को ध्यान में रखते हुए अतिरिक्त यात्री यातायात को क्लियर करने एवं आगामी त्यौहारी सीजन में यात्रियों की सुविधा के लिए रेलवे ने यह निर्णय लिया है।
5 कोच बढ़ाए जाएंगे
गाड़ी संख्या 12198 और 12197 ग्वालियर-भोपाल-ग्वालियर इंटरसिटी एक्सप्रेस में 5 कोच बढ़ाए जाएंगे। सोमवार से 31 दिसंबर तक सामान्य श्रेणी के पांच अतिरिक्त कोच अस्थायी रूप से लगाने का निर्णय लिया गया है। इस परिवर्तन के बाद गाड़ी में कुल 21 कोच होंगे, जिनमें 16 सामान्य श्रेणी, एक वातानुकूलित कुर्सीयान, दो द्वितीय श्रेणी कुर्सीयान और दो एसएलआरडी कोच शामिल होंगे।
Comments are closed, but trackbacks and pingbacks are open.