गुना। शासकीय प्राथमिक विद्यालय बमौरी में पदस्थ महिला शिक्षक की सड़क हादसे में दर्दनाक मौत हो गई। इस घटना की जानकारी मिलते ही महिला के परिजन भी मौके पर पहुंच गए थे, हादसे के लिए ट्रक चालक की लापरवाही और जर्जर सड़क को जिम्मेदार बताया जा रहा है। प्राप्त जानकारी के अनुसार प्राथमिक विद्यालय मुरादपुर में पदस्थ शिक्षिका वंदना रोजाना की तरह अपनी स्कूटी से गुना लौट रही थीं। फतेहगढ़ तिराहे पर पुराने टोल टैक्स के पास तेज रफ्तार से जा रहे ट्रक चालक ने वंदना धाकड़ की स्कूटी को टक्कर मार दी।
इस हादसे के दौरान स्कूटी ट्रक के पहिए में फंस गई। जिसपर ट्रक चालक ने ध्यान नहीं दिया और वह स्कूटी को काफी दूर तक घसीटता हुआ ले गया। मौके पर मौजूद लोगों ने बताया कि महिला शिक्षक गंभीर रूप से घायल हो गई थीं और उन्होंने मौके पर ही दम तोड़ दिया। बाद में पुलिस और एम्बुलेंस की सहायता से उनका शव जिला अस्पताल पहुंचाया गया।
महिला का नाम वंदना धाकड़ है, वंदना गुना की विंध्याचल कॉलोनी निवासी हैं। उनके दो बच्चे हैं, वंदना रोजाना 25 किलोमीटर का सफर कर ग्राम मुरादपुर जाती थीं। इस दौरान उन्हें नेशनल हाइवे और संवेदनशील ग्रामीण क्षेत्रों से गुजरना पड़ता था। शुक्रवार को यह दर्दनाक सड़क हादसा हो गया।
Comments are closed, but trackbacks and pingbacks are open.