‘सुधरेगा नहीं तो हटेगा’… औरैया में BJP जिलाध्यक्ष और CMO में हुई बहस, मंत्री ने अधिकारी को दे दी चेतावनी
औरैया जिले में शुक्रवार को मंत्री डॉ. संजय निषाद के सामने BJP जिलाध्यक्ष और CMO के बीच तीखी बहस हो गई. BJP जिलाध्यक्ष ने मंत्री के सामने ही CMO को जमकर खरी-खोटी सुनाई और कहा कि इन्होंने जिले का माहौल खराब कर रखा है. चाहे जिससे भी इनके बारे में पूछ लीजिए. ये पूरी तरह से भ्रष्ट हो गए हैं. BJP जिलाध्यक्ष के गुस्से को देखकर मंत्री ने उन्हें शांत कराया और कहा कि अगर ये सुधरेंगे नहीं तो हटेंगे.
शुक्रवार को औरैया जिले के प्रभारी मंत्री डॉ. संजय निषाद विकास कार्यों और कानून-व्यवस्था की समीक्षा बैठक करने पहुंचे थे. इस बैठक में जिले के आला अधिकारी सहित BJP के जनप्रतिनिधि भी मौजूद थे. बैठक के बाद जब प्रभारी मंत्री डॉ. संजय निषाद बाहर निकले तो BJP जिलाध्यक्ष भुवन प्रकाश गुप्ता और CMO के बीच बहस हो गई. तीखी बहस होते देख डॉ. संजय निषाद BJP जिलाध्यक्ष को अपने पास बुलाया और पूरा माजरा जाना.
BJP जिलाध्यक्ष ने प्रभारी मंत्री से की शिकायत
BJP जिलाध्यक्ष ने प्रभारी मंत्री CMO ने जिले का माहौल खराब कर रखा है. ये पूरी तरह से भ्रष्ट हो चुके हैं. किसी की भी नहीं सुनते हैं. इनके ऑफिस में सुनवाई तक नहीं होती है. BJP जिलाध्यक्ष की बात सुनने के बाद प्रभारी मंत्री डॉ. संजय निषाद ने CMO को बुलाया और उन्हें सख्त हिदायत दी और उन्हें अपनी कार्यशैली में बदलाव लाने को कहा.
CMO सुधरेंगे तो जिले से हटेंगे- संजय निषाद
प्रभारी मंत्री के समझाने के बाद BJP जिलाध्यक्ष शांत हुए. वहीं जब मीडिया ने प्रभारी मंत्री डॉक्टर संजय निषाद से इस संबंध में जानकारी ली तो उन्होंने कहा कि हमने समझा दिया है. अगर तब नहीं CMO सुधरेंगे तो जिले से हटेंगे. हम जनता के प्रति समर्पित भाव से काम कर रहे हैं. अगर जनता की सुनवाई नहीं होगी तो गाज गिरनी तय है. हमने CMO को समझा दिया है.
Comments are closed, but trackbacks and pingbacks are open.