सड़क सुरक्षा समिति की बैठक सम्पन्न, चिन्हांकित ब्लैक स्पॉट में आवश्यक सुधार कार्य के लिए दिए आवश्यक दिशा निर्देश
राष्ट्र चंडिका न्यूज़ सिवनी, कलेक्टर सुश्री संस्कृति जैन एवं पुलिस अधीक्षक सुनील मेहता की अध्यक्षता में आयोजित सड़क सुरक्षा समिति बैठक में जिले से गुजरने वाले विभिन्न राष्ट्रीय राज्यमार्गो एवं राज्य मार्गो तथा नगरीय क्षेत्र के विभिन्न सड़को में सुगम एवं सुरक्षित यातायात व्यवस्था के लिए विस्तृत समीक्षा कर आवश्यक निर्णय लिए गये।
बैठक में सर्व प्रथम पिछली बैठक के पालन प्रतिवेदन अनुरूप सड़को में रम्बल स्टेप्स, ब्लैक स्पॉट सुधार तथा गड्डों आदि के मरम्मत सहित आवश्यक सुधार कार्यो की पीपीटी में उपलब्ध फोटो के अनुसार समीक्षा की गईं। बैठक में सिवनी- खवासा सहित जिलें से जाने वाले राष्ट्रीय राज्यमार्ग में केट आइस तथा रोड मार्किग कराने के निर्देश दिये। उन्होंने एमपीआरडीसी विभाग के अधिकारियों को बालाघाट-सिवनी मार्ग के सोल्डर भराव करने के निर्देश दिए। इसी तरह नगझर- सिलादेही निर्माणाधीन मार्ग में सभी सुरक्षा मानक का पालन कराने के निर्देश दिए। उन्होंने निर्माणाधीन मार्ग में डायवर्जन, रिफ्लेक्टर आदि लगाने के निर्देश दिये।
कलेक्टर एवं एसपी द्वारा शासकीय बस स्टेंड की अव्यवस्था पर खासी नाराजगी व्यक्त की गई। उन्होंने एसडीएम, एसडीओपी, आरटीओ तथा एकाउंट के अधिकारियों को सँयुक्त रुप से बस स्टेण्ड के प्रबंधन का निरीक्षण कर आय-व्यय के विवरण सहित प्रतिवेदन प्रस्तुत करने के निर्देश दिये। उन्होंने बस स्टैंड की साफ सफाई, बसों की खड़े होने के लिये व्यवस्थित लाइनिग के साथ ही वाहनों के आवागमन की व्यवस्थाओं में सुधार करने के निर्देश दिए।नगरीय क्षेत्र की यातायात व्यवस्था अंतर्गत पुरानी मंडी परिसर को व्यवस्थित पार्किंग के रूप में विकसित करने के निर्देश दिए। बैठक में प्राइवेट बसस्टेंड की व्यवस्था को लेकर भी विस्तृत निर्देश दिये गए। उन्होनें नगरीय क्षेत्र के प्रमुख बाजारों में यातायात व्यवस्था को सुधारने के लिए अतिक्रमण हटाने के निर्देश दिये। बैठक में अनुपस्थित सीएमओ नगरपालिका सिवनी एवं ईई को नोटिस जारी करने के निर्देश दिये।