कटनी में नगर निगम की टीम को देखते ही महिला ने खुद पर डाल लिया पेट्रोल, घबराकर पीछे हट गए सभी

कटनी। कटनी के कोतवाली थाना के चांडक चौक पास स्थित जगन्नाथ स्वामी मंदिर की जमीन से कब्जा हटाने के बाद शनिवार को सामान उठाने पहुंची नगर निगम की टीम को देखकर महिला ने खुद पर पेट्रोल डाल लिया। साथ ही आग लगाने की धमकी देने लगी।

इसके बाद नगर निगम का अमला पीछे हट गया। महिला व उसके पति ने कहा कि मामला न्यायालय में विचाराधीन होने के बाद भी कार्रवाई की जा रही है। जानकारी के अनुसार मंदिर में रसोई निर्माण का कार्य चल रहा है और उसमें रोशन विश्वकर्मा की दुकान व मकान बना था।

खुद को जलाने की धमकी देने लगी

इसको हटाने के आदेश एसडीएम व तहसील न्यायालय से हुए थे और गुरुवार को तहसीलदार की मौजूदगी में दुकान को हटाने की कार्रवाई की गई थी। शनिवार की दोपहर को नगर निगम का अमला मौके से सामग्री हटाने पहुंचा था। तभी रोशन की पत्नी पार्वती विश्वकर्मा ने विरोध करते हुए खुद पर पेट्रोल छिड़क लिया और आग लगाने की धमकी देने लगी।

इसके चलते निगम के अमले ने काम रोक दिया। महिला व उसके पति का आरोप था कि मामला न्यायालय में चल रहा है। 29 अगस्त तक उसको कब्जा हटाने को तहसीलदार से नोटिस मिला था लेकिन दोपहर को ही उनके मौजूद रहे बिना ही दुकान तोड़ दी गई।

उन्होंने आरोप लगाया कि अब उनका मकान भी तोड़ने का नोटिस दिया है। दूसरी ओर मंदिर कमेटी के पदाधिकारियों का कहना था कि कोर्ट के आदेश से ही मंदिर की भूमि से कब्जा हटाने की कार्रवाई की गई है।

Comments are closed, but trackbacks and pingbacks are open.