इंदौर के खजराना क्षेत्र में बच्ची की मौत का मामला, सौतेले पिता को पुलिस ने किया गिरफ्तार..

इंदौर। मध्य प्रदेश के इंदौर जिले में एक तीन महीने की बच्ची की टंकी में डूबने से मौत होने का मामला सामने आया था, यह पूरा मामला खजराना थाना क्षेत्र का है, पुलिस ने जांच पड़ताल की तो सामने आया बच्ची के सौतेले पिता ने उसको टंकी में डूबाकर हत्या करने की बात सामने आई जिसके बाद पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है, आपको बता दें पूरा मामला इंदौर के खजराना थाना क्षेत्र के खजराना मंदिर का है।

जहां एक परिवार तीन महीने की बच्ची को अस्पताल लेकर पहुँचा था बच्ची की पानी की टंकी में डूबने से मौत होने की कहानी बताई गई जिसके बाद अस्पताल प्रशासन ने पुलिस को सूचना दी, पुलिस ने मर्ग क़ायम कर बच्ची का पोस्टमार्टम कराया जिसके बाद पुलिस ने जांच पड़ताल शुरू की और पड़ोसियों के बयान लिए तो एक बात सामने आई कि बच्ची का सौतेला पिता कालू आदतन अपराधी है और शराब पीने की उसकी आदत है, उसकी पत्नी भी दूसरी है और उसने भी दूसरी शादी की है, जिस पर शक गहरा गया और पुलिस ने कालू को हिरासत में लिया।

जिसके बाद उससे सख़्ती से पूछताछ की तो वह टूट गया और उसने बताया कि शराब के नशे में उसने बच्ची को टंकी में डूबोकर मार दिया और वह पत्नी पर श़क भी करता था। पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है। थाना पुलिस ने बताया कालू पर पूर्व में भी अपराध दर्ज हैं, वह लूट के मामले में गिरफ़्तार हो चुका है जब बच्ची का पोस्टमार्टम कराया जा रहा था तब वह भी सीना तान अस्पताल में मौजूद था और उसके चेहरे पर किसी प्रकार का कोई गम नहीं था पुलिस ने आरोपी को गिरफ़्तार किया है।

Comments are closed, but trackbacks and pingbacks are open.