राष्ट्र चंडिका न्यूज सिवनी, कलेक्टर सुश्री संस्कृति जैन के निर्देशानुसार जिले में अवैध शराब के उत्पादन, भंडारण एवं विक्रय करने वालों पर सतत कार्यवाही की जा रही है। इसी कड़ी में सहायक आबकारी आयुक्त सिवनी शैलेश जैन के मार्गदर्शन में आबकारी वृत्त लखनादौन एवं धूमा पुलिस की संयुक्त दल द्वारा धूमा क्षेत्र के ग्राम छिरारू, दरगढ़ा, नगनदेवरी में छापामार कार्यवाही में तीन आरोपी कैलाश पिता कंछेरी झरिया छिरारू, अजय पिता राधेश्याम दरगढ़ा एवं रोहित पिता गिरानी नागनदेवरी के विरुद्ध आबकारी अधिनियम की धारा 34 (1) एवम् 16 (4) सी के अंतर्गत प्रकरण पंजीबद्ध किए गए। कार्यवाही में 11 लीटर अवैध हाथ भट्टी कच्ची शराब, लगभग 150 किलोग्राम महुआ लाहन एवं 650 मिलीलीटर बीयर बरामद कर जप्त की गई। जप्त सामाग्रियों की अनुमानित कीमत लगभग 18000 हजार रूपए है।