आबकारी विभाग ने जप्त की 11 लीटर अवैध कच्ची शराब 150 किलो महुआ लाहन 03 आरोपियों पर प्रकरण दर्ज

राष्ट्र चंडिका न्यूज सिवनी, कलेक्टर सुश्री संस्कृति जैन के निर्देशानुसार जिले में अवैध शराब के उत्पादनभंडारण एवं विक्रय करने वालों पर सतत कार्यवाही की जा रही है। इसी कड़ी में सहायक आबकारी आयुक्त सिवनी शैलेश जैन के मार्गदर्शन में  आबकारी वृत्त लखनादौन एवं धूमा पुलिस की संयुक्त दल द्वारा धूमा क्षेत्र के ग्राम छिरारूदरगढ़ानगनदेवरी में छापामार कार्यवाही में तीन आरोपी कैलाश पिता कंछेरी झरिया छिरारूअजय पिता राधेश्याम दरगढ़ा एवं रोहित पिता गिरानी नागनदेवरी के विरुद्ध आबकारी अधिनियम की धारा 34 (1) एवम् 16 (4) सी के अंतर्गत प्रकरण पंजीबद्ध किए गए। कार्यवाही में 11 लीटर अवैध हाथ भट्टी कच्ची शराबलगभग 150 किलोग्राम महुआ लाहन एवं 650  मिलीलीटर बीयर बरामद कर जप्त की गई। जप्त सामाग्रियों की अनुमानित कीमत लगभग 18000 हजार रूपए है।

Leave A Reply

Your email address will not be published.