उर्फी जावेद एक ऐसा नाम है, जिसे लोग DIY क्वीन और सोशल मीडिया सेंसेशन के तौर पर जानते हैं. हाल ही में वह अपने शो Follow Kar Lo Yaar को लेकर चर्चा में हैं. उर्फी हमेशा ही खबरों में बने रहने के लिए नए-नए एक्सपेरिमेंट करती रहती हैं. इंडस्ट्री में बेबाक तरीके से रहने वाली इस एक्ट्रेस ने हाल ही में अपने ड्रीम्स के बारे में बात की है.
इंडिया टुडे के साथ एक इंटरव्यू में जब उनसे उनके एंबीशन के बारे में सवाल किया गया तो, उर्फी ने जवाब में कहा, ”मैं खुद के लिए एक ऐसी दुनिया क्रिएट करने की कोशिश कर रही हूं, जहां मैं बहुत-बहुत फेमस हूं. अब अगर इसमें कुछ कॉन्ट्रोवर्शियल है, तो वो तब तक सही है, जब तक उससे किसी और को परेशानी न पहुंचे. मैं खुद के लिए मौके बना रही हूं.” उर्फी ने अपने करियर के बारे में बात करते हुए कहा कि वो क्वीन नहीं बल्कि ‘किंग ऑफ द वर्ल्ड’ बनना चाहती हैं.
शाहरुख की आधी प्रॉपर्टी चाहती हैं उर्फी
उन्होंने अपने लिए एक बेंचमार्क सेट कर लिया, जिसका जिक्र करते हुए उर्फी ने कहा, ”मैं शाहरुख खान के जितनी सक्सेस पाना चाहती हूं. शाहरुख खान मेरा बेंचमार्क हैं और जिस दिन मुझे लगा कि मैं दुनिया के लिए शाहरुख खान हूं, उस दिन मैं वहां रुक जाऊंगी.” यहां तक की उन्होंने ये भी कहा, ”जब तक मैं अपने बेंचमार्क तक नहीं पहुंचती मैं रुकूंगी नहीं. चाहे शाहरुख खान भी मुझे रुकने को बोले पर मैं तब तक नहीं रुकूंगी, जब तक शाहरुख अपनी प्रॉपर्टी का आधा हिस्सा न दे दें. उसके बाद क्या चाहिए? फिर रिटायर हो जाऊंगी.”
सिर्फ एक्जिस्ट नहीं करना, बल्कि राज करना है
उर्फी के लिए लिमिट जैसी कोई चीज नहीं है, जिसका जिक्र करते हुए उन्होंने कहा, ”मेरा विजन बहुत क्लियर है मैं फेमस होना चाहती हूं इसके लिए मुझे कुछ भी करना पड़े. मैं आज जहां हूं वहां पहुंचने के लिए एक्स फैक्टर की जरूरत है. कोई कोशिश करना चाहता है तो करके देख ले. मैं बहुत खुश होंगी, अगर कोई मेरे जैसा करके सक्सेसफुल होता है. मैं एम्बीशियस हूं, लेकिन हर कोई नहीं होता, जो ठीक भी है. मैं सिर्फ एक्जिस्ट नहीं करना चाहती, मैं राज करना चाहती हूं.”
उर्फी की मानें तो बिग बॉस ओटीटी में उन्हें हर किसी ने काफी डिमोटिवेट किया, लेकिन वो पीछे नहीं हटी. हर कोई उनके खिलाफ था, इसके बावजूद उन्होंने वही किया जो वो करना चाहती थी. उन्होंने इस पर कहा, मैं लंबे वक्त से फिलर्स और बोटोक्स करवाती रही हूं. मुझे नहीं लगता कि सर्जरी कराना या कुछ चेंज करवाना गलत है. अगर मुझे लगता है कि मेरी बॉडी में कुछ ठीक कराने की जरूरत है, मैं कराऊंगी.
Comments are closed, but trackbacks and pingbacks are open.