यूक्रेन और पश्चिम एशिया में जंग चिंता का विषय, हम बातचीत के पक्षधर- पोलैंड में बोले PM मोदी

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने आज गुरुवार को पोलैंड के प्रधानमंत्री डोनाल्ड टस्क के साथ मुलाकात की और द्विपक्षीय संबंधों को मजबूत करने के तरीकों पर चर्चा की. इस दौरान उन्होंने कहा कि पोलैंड से संबंधों का विशेष महत्व है. भारत और पोलैंड के बीच संबंध बेहतर हो रहे हैं.

पोलैंड के प्रधानमंत्री टस्क के साथ मंच साझा करते हुए पीएम मोदी ने कहा, “गर्मजोशी से भरे स्वागत और मित्रता भरे शब्द के लिए मैं तहे दिल से आभार प्रकट करता हूं. आज का दिन भारत और पोलैंड के सम्बन्ध में विशेष महत्व रखता है. आज 45 साल बाद किसी भारतीय प्रधानमंत्री ने यह दौरा किया है. भारत और पोलैंड के बीच संबंध अब बेहतर हो रहे हैं.

पीएम मोदी ने यूक्रेन संकट के दौर में पोलैंड के सहयोग का जिक्र करते हुए कहा, आपने साल 2022 में यूक्रेन संकट के समय वहां फंसे भारतीयों को सुरक्षित निकालने की मुहिम में जो उदारता दिखाया, उसको भारत कभी भूल नहीं सकता है. उन्होंने कहा कि फूड प्रोसेसस्सिंग के क्षेत्र में पोलैंड दुनिया के अग्रणी देशों में से है. हम पोलैंड की कंपनियों को मेक इन इंडिया और मेक फॉर वर्ल्ड से जुड़ने के लिए आवेदन करते हैं.

Comments are closed, but trackbacks and pingbacks are open.