ईडी के खिलाफ कांग्रेस नेताओं का प्रदर्शन, पुलिस ने किया वाटर कैनन का उपयोग, मची अफरातफरी

भोपाल। अमेरिकी शार्ट-सेलर हिंडनबर्ग रिसर्च की रिपोर्ट में भारतीय प्रतिभूति और विनिमय बोर्ड(सेबी)की अनियमितताओं के विरोध में कांग्रेस देश के अलग-अलग शहरों में प्रदर्शन कर रही है। इसी के तहत भोपाल में कांग्रेसी प्रदर्शन कर रहे हैं। भोपाल के बोर्ड ऑफिस चौराहा पर भारी संख्या में कांग्रेस कार्यकर्ता व अधिकारी मौजूद हैं।

इस मामले को लेकर प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) कार्यालय का घेराव करने कांग्रेसी निकले हैं। जिला कांग्रेस कमेटी द्वारा किए जा रहे प्रदर्शन में कांग्रेस के महासचिव प्रदेश प्रभारी जितेंद्र सिंह, प्रदेशाध्यक्ष जीतू पटवारी, नेता प्रतिपक्ष उमंग सिंघार सहित बड़ी संख्या में कांग्रेसी व्यापंम चौराहे पर नारेबाजी कर रहे हैं। पूर्व मंत्री अजय सिंह राहुल भैया और गोविंद सिंह भी पहुंच गए है।

व्यापंम चौराहे पर बड़ी संख्या में पुलिस बल की तैनाती की गई है। कांग्रेसी इस मामले पर ईडी से कार्रवाई की मांग कर रहे हैं। पहले कांग्रेसी ईडी कार्यालय पर प्रदर्शन करने वाले थे, लेकिन पुलिस प्रशासन ने अनुमति नहीं दी। व्यापंम चौराहे पर प्रदर्शन करने की अनुमति दी गई, इसलिए बड़ी संख्या में कांग्रेसी व्यापंम चौराहे पर एकत्रित होकर प्रदर्शन कर रहे हैं। पुलिस ने बैरिकेडिंग करके कांग्रेसियों को रोक लिया है। कांग्रेसी नारेबाजी कर रहे हैं।

Comments are closed, but trackbacks and pingbacks are open.