कोलकाता रेप- मर्डर केस: सीबीआई की जांच के वो 25 किरदार जिनके इर्द-गिर्द है पूरा मामला

कोलकाता रेप और मर्डर मामले में सुप्रीम कोर्ट में सीबीआई ने जांच की डिटेल स्टेटस रिपोर्ट दाखिल कर दी है. जांच एजेंसी ने सील बंद लिफाफे में रिपोर्ट दाखिल की है. सीबीआई ने स्टेटस रिपोर्ट में कोलकाता पुलिस की ओर से गई लापरवाही का जिक्र किया है. संदेह के आधार पर जिन लोगों से पूछताछ की गई है उनका भी ब्यौरा स्टेटस रिपोर्ट में दिया गया है. इसके साथ ही जांच एजेंसी ने घटनास्थल को सुरक्षित नहीं किए जाने की बात भी रिपोर्ट में दाखिल की है. जांच एजेंसी की स्टेटस रिपोर्ट में 25 किरदार ऐसे हैं, जिनके इर्द-गिर्द पूरी रिपोर्ट है. उन्हीं लोगों से पूछताछ करके सीबीआई ने रिपोर्ट तैयार की है.

इन किरदारों के इर्दगिर्द है सीबीआई की जांच

किरदार नंबर 1- सजंय रॉय मुख्य आरोपी.

किरदार नंबर 2- सदीप घोष, जिससे 6 बार सीबीआई पूछताछ की है अब तक क्लीन चिट नहीं मिली.

किरदार नंबर 3- जिसने सबसे पहले अस्पताल में लाश देखी.

किरदार 4 और 5- पीड़िता के माता पिता.

किरदार नंबर 6- सुपरिटेंडेंट, जिसने पहला कॉल परिवार को किया और डॉक्टर की मौत को आत्महत्या बताया.

किरदार नंबर 7 से 10- पीड़िता के साथ खाना खाने वाले 4 डॉक्टर.

किरदार नंबर 11- खाना डिलेवरी करने वाला लड़का.

किरदार नंबर 12- ASI अरूप दत्ता जिसकी बैरक में हत्या करने के बाद आरोपी सोया था.

किरदार नंबर 13- सौरभ, संजय का दोस्त, जिसके साथ सजंय ने घटना की रात शराब पी थी.

किरदार नंबर 14 से 17- पीड़िता के करीबी 4 जूनियर डॉक्टर.

किरदार नंबर 18 से 22- पोस्टमार्टम करने वाले पांच डॉक्टर.

किरदार नंबर 23- अस्पताल की अधिकारी बुलबुल.

किरदार नंबर 24- चेस्ट विभाग के अधिकारी.

इसके अलावा अस्पताल का ग्राउंड स्टाफ जो घटना के समय ड्यूटी पर था. रिनोवेशन करने वाले मजदूर, कर्मचारी और लेबर जो-जो सेमीनार हॉल में मोजूद थे. उन सभी लोगों से सीबीआई की टीम ने पूछताछ की है.

Comments are closed, but trackbacks and pingbacks are open.