बांग्लादेश क्रिकेट की सत्ता में बदलाव हुआ है. फारुक अहमद अब बांग्लादेश क्रिकेट बोर्ड के नए अध्यक्ष बने हैं. BCB में इस पद पर उन्होंने नजमुल हसन की जगह ली है. फारूक अहमद के नया अध्यक्ष बनाए जाने के फैसले पर मुहर ढाका में 21 अगस्त को हुई मीटिंग में लगी. क्रिकेट में फारुक अहमद की जड़ें भले ही बांग्लादेश से जुड़ी रही हैं. लेकिन, इस खेल के चलते उनका नाता भारत और पाकिस्तान से भी रहा है.
पाकिस्तान के साथ फारुक अहमद का कनेक्शन
पाकिस्तान के साथ तो फारुक अहमद की जड़ें उनके जन्म से ही जुड़ती हैं. दरअसल, उनका जन्म उस वक्त का है जब पाकिस्तान और बांग्लादेश का विभाजन नहीं हुआ था. 1971 में हुए विभाजन से 5 साल पहले ही उनका जन्म ढाका में हुआ था. इसके बाद जब उन्होंने बांग्लादेश के लिए क्रिकेट खेलना शुरू किया तो इंटरनेशनल क्रिकेट में जिस टीम का सबसे पहले सामना किया, वो भी पाकिस्तान रही. फारुख अहमद ने 29 अक्टूबर 1988 को पाकिस्तान के खिलाफ अपना पहला मैच खेला था.
भारत से है इसलिए नाता
अब सवाल है कि भारत से फारुख अहमद का क्या कनेक्शन है? फारुख अहमद ने 1988 से 1999 के बीच बांग्लादेश के लिए सिर्फ 7 वनडे खेले, जिसमें एकमात्र वनडे उन्होंने भारत के खिलाफ चंडीगढ़ में 25 दिसंबर 1990 को खेला था. इस वनडे में उन्होंने 57 रन की पारी खेली थी, जो कि उनके वनडे करियर की सबसे बड़ी पारी रही. फारुख अहमद ने बांग्लादेश के लिए 7 वनडे में 15 की मामूली औसत के साथ 105 रन बनाए.
BCB अध्यक्ष बने से पहले 2 बार रहे चीफ सेलेक्टर
बांग्लादेश क्रिकेट बोर्ड के नए अध्यक्ष बने फारुख अहमद इससे पहले 2 बार चीफ सेलेक्टर भी रह चुके हैं. वो पहले 2003 से 2007 तक चीफ सेलेक्टर रहे. उसके बाद 2013 से 2016 तक BCB के मुख्य चयनकर्ता रहे. फारुख अहमद को दूसरा कार्यकाल पूरा किए बिना ही इस्तीफा देना पड़ा था.
फारुख अहमद ने बांग्लादेश क्रिकेट बोर्ड के अध्यक्ष के तौर पर नजमुल हसन की जगह ली है, जिनका इस्तीफा बांग्लादेश में शेख हसीना सरकार के खिलाफ मचे बवाल के बाद बिल्कुल तय था. अभी ऐसी जानकारी है कि वो लंदन में रह रहे हैं. बांग्लादेश क्रिकेट टीम फिलहाल पाकिस्तान के दौरे पर है. वो वहां 2 टेस्ट मैच की सीरीज खेल रही है.
Comments are closed, but trackbacks and pingbacks are open.