‘मेरे पिता के पर FIR करके उन्हें जेल में बंद करो’ पिता के खिलाफ शिकायत लेकर थाने पहुंचा 6 साल का मासूम, जानिए क्या थी वजह

धार: आज के आधुनिक युग में मां-बाप जितने हाईटेक हैं उससे कहीं ज्यादा उनके बच्चे हाईटेक हो गए हैं। बच्चे मां-बाप से दो कदम आगे ही चल रहे हैं। लेकिन ये आधुनिकता मां-बाप पर ही भारी पड़ जाएगी ये किसी ने नहीं सोचा होगा। तभी तो डांटने से नाराज होगा महज 6 साल का लड़का अपने पिता के खिलाफ शिकायत करने थाने जा पहुंचा। हैरानी की बात तो ये है कि जिस थाने की चौखट चढ़ने से बड़े-बड़े डरते हैं वहां 6 साल का लड़का अकेले ही जा पहुंचा। फिलहाल पुलिस ने मासूम को आश्वासन देकर घर भेज दिया है और आगे की कार्रवाई कर रही है।

दरअसल बच्चे को पिता का डांटना पसंद नहीं आया, फिर क्या था, मासूम ने इस बात को दिल पर ले लिया और घर के समीप कुछ ही दूरी पर चौकी होने से रोते हुए जा पहुंचा। बच्चे को थाने में देखकर वहां मौजूद सहायक उप निरीक्षक गोरेलाल शुक्ला ने उसे कुर्सी पर बिठाया और उसकी नाराजगी की वजह पूछी। मासूम बच्चे ने रोते हुए बयां किया कि उसके पिता ने मारा है, आए दिन नदी के पास और सड़क की तरफ नहीं जाना है कहकर डांटते हैं। इसी को लेकर पिता के खिलाफ रिपोर्ट लिखवाने आया हूं।

मासूम ने एसआई से निवेदन करते हुए कहा कि मेरी रिपोर्ट लिखकर मेरे पिता को थाने में बंद करो। इस दौरान मासूम बच्चे की बातें सुनकर चौकी में मौजूद सभी पुलिसकर्मी दंग रह गए और पुलिस ने मासूम की पूरी बात सुनी और लाड़ प्यार से समझाइश दी गई की रोज स्कूल जाना और मस्ती नहीं करना। हम आपके पिताजी के खिलाफ कार्रवाई करेंगे। हालांकि चौकी प्रभारी अश्विन चौहान द्वारा बच्चे के घर पर पहुंचकर पिता को भी समझाइश देकर हिदायत दी गई।

Comments are closed, but trackbacks and pingbacks are open.