चुनाव आयोग ने शुकवार प्रेस कॉन्फ्रेंस कर जम्मू- कश्मीर और हरियाणा में विधानसभा चुनाव की तारीखों का ऐलान कर दिया है. जम्मू- कश्मीर में 3 चरणों में चुनाव होंगे तो वहीं, हरियाणा में एक ही चरण में वोटिंग होगी. जम्मू- कश्मीर में चुनाव की तारीखों के ऐलान के बाद नेशनल कॉन्फ्रेंस के नेता उमर अब्दुल्ला ने प्रतिक्रिया दी है. उन्होंने कहा ‘देर आए दुरुस्त आए’. साथ ही कहा कि ये चुनावी शेड्यूल बहुत जल्दी खत्म हो जा रहा है. 1987-88 के बाद सबसे कम समय में चुनाव होने जा रहे हैं.
चुनाव की तारीखों के ऐलान के बाद जम्मू- कश्मीर के पूर्व मुख्यमंत्री कहा, देर आए दुरुस्त आए और ये शेड्यूल इतनी जल्दी खत्म हो जाएगा. शायद 87, 88 के बाद ये पहली बार है कि इतने कम समय में चुनाव होने जा रहे हैं, लेकिन एक राजनीतिक दल के रूप में हम इसके लिए पहले से ही तैयार थे.
अधिकारियों के तबादले की मांग
नेशनल कॉन्फेंस के नेता उमर अबदुल्ला ने कहा कि चुनाव आयोग ने स्वतंत्र और निष्पक्ष कराने की बात की है. मैं ईसीआई को अधिकारियों के तबादले के लिए पत्र लिख रहा हू्ं. उन्होंने कहा, जैसा कि ईसीआई ने स्वतंत्र और निष्पक्ष चुनावों पर जोर दिया है, मैं ईसीआई को यहां प्रशासनिक अधिकारियों के बड़े पैमाने पर स्थानांतरण के बारे में एक पत्र भेज रहा हूं. उमर अब्दुल्ला ने अपनी विपक्षी पार्टियों का बिना नाम लिए कहा कि मुझे संदेह है कि एलजी इन तबादलों से ए, बी, सी टीम की मदद कर सकते हैं. साथ ही उन्होंने कहा कि ऐसे तबादले बंद होने चाहिए जो नियम के खिलाफ हों. इसके अलावा अब्दुल्ला ने कहा कि हमारी सुरक्षा में जो कमी हुई है, उसे जल्द से जल्द बहाल किया जाए.
कांग्रेस से गठबंधन पर बोले अब्दुल्ला
कांग्रेस पार्टी के साथ गठबंधन पर उमर अब्दुल्ला ने कहा कि कांग्रेस का एक प्रतिनिधिमंडल अपनी पार्टी के आदेश के बिना मुझसे मिला था. लेकिन अगर कांग्रेस के पास कोई गठबंधन को लेकर कोई योजना होगी तो हम उनसे बात करने के लिए तैयार हैं. हालांकि, उन्होंने हाल ही में मेरे पिता के साथ बातचीत की है, अगर आगे कुछ योजना होगी तो उसके हिसाब से देखेंगे. बाकी जिन पार्टियों ने हमें शुरू से गालियां दी हैं, उनके साथ गठबंधन के बारे में हम सोच भी नहीं सकते.
Comments are closed, but trackbacks and pingbacks are open.