दिनेश कार्तिक के कमरे में भूत! अजीब और डरावनी हरकतें हुईं महसूस, डर के साए में निकाली रात

टीम इंडिया के पूर्व विकेटकीपर बल्लेबाज दिनेश कार्तिक ने इसी साल संन्यास का ऐलान किया था. लेकिन वह अब साउथ अफ्रीका में होने वाली SA T20 का हिस्सा होंगे. वह राजस्थान रॉयल्स की फ्रेंचाइजी टीम पार्ल रॉयल्स के लिए खेलते नजर आएंगे. कार्तिक खेल के साथ-साथ बतौर कमेंटेटर भी अपनी पहचान बना चुके हैं. इन सब के बीच दिनेश कार्तिक ने अपने एक ऐसे अनुभव के बारे में बताया है जिसने सभी को हिला दिया है. उन्होंने साल 2013 की घटना के बाद में बात की है.

जब कार्तिक ने डर के साए में निकाली राते

दिनेश कार्तिक ने हाल ही में खुलासा किया है कि जब 2013 में उन्होंने की टीम के साथ साउथ अफ्रीका का दौरा किया था तो उन्हें एक डरावनी रात का सामना करना पड़ा था. कार्तिक ने खुलासा किया कि उन्होंने रात के दौरान अपने कमरे में कुछ हलचल महसूस की, लेकिन उन्हें नहीं पता कि उन्होंने उस रात वास्तव में क्या देखा था. बता दें, साल 2013 में साउथ अफ्रीका में त्रिकोणीय सीरीज खेली गई थी. जहां भारत ने फाइनल में ऑस्ट्रेलिया को हराकर सीरीज अपने नाम की थी.

SA T20 लीग का हिस्सा बनने वाले पहले भारतीय

अब कार्तिक एक बार फिर साउथ अफ्रीका में खेलने के लिए तैयार है. रॉयल्स ने SA20 के तीसरे सीजन के लिए कार्तिक को विदेशी खिलाड़ियों में से एक के तौर पर चुना है. इसी के साथ वह इस लीग में खेलने वाले पहले भारतीय बन जाएंगे. कार्तिक ने इस लीग में हिस्सा लेने पर कहा, साउथ अफ्रीका में खेलने और वहां जाने की मेरी बहुत सारी यादें हैं और जब यह अवसर आया तो मैं मना नहीं कर सका क्योंकि प्रतिस्पर्धी क्रिकेट में वापस आना और रॉयल्स के साथ इस अविश्वसनीय प्रतियोगिता को जीतना कितना खास होगा. मैं पार्ल रॉयल्स टीम में शामिल होकर बहुत खुश हूं जिस टीम में काफी अनुभव, गुणवत्ता और क्षमता है. मैं निश्चित रूप से इस समूह में शामिल होने और एक रोमांचक सीजन में योगदान देने के लिए उत्सुक हूं.

इंटरनेशनल क्रिकेट में कैसा रहा प्रदर्शन?

दिनेश कार्तिक ने अपने इंटरनेशनल करियर में कुल 26 टेस्ट, 94 वनडे और 60 टी20 इंटरनेशनल खेले. इसके अलावा उन्होंने 167 फर्स्ट क्लास मैच, 260 लिस्ट ए और 401 टी20 मुकाबले खेले. कार्तिक ने टेस्ट में 1025 रन बनाए. वनडे में उनके बल्ले से 1752 रन निकले. वहीं टी20 में उन्होंने 686 रन बनाए. इस खिलाड़ी ने फर्स्ट क्लास करियर में 28 शतक और लिस्ट ए में 12 सेंचुरी लगाई. इंटरनेशनल क्रिकेट में वो एक ही शतक जमा सके. वह 2007 टी20 वर्ल्ड कप की टीम का हिस्सा भी थे और 2013 में चैंपियंस टॉफी भी जीती थी.

Comments are closed, but trackbacks and pingbacks are open.