छतरपुर : मध्य प्रदेश में आजादी के 78वें अमृत महोत्सव के चलते हर घर तिरंगा अभियान के तहत छतरपुर की ऐतिहासिक इमारतों और खजुराहो के पश्चिमी मंदिर समूह ने मंदिरों पर तिरंगे को प्रदर्शित करने वाली लाइटिंग की है। अनूठे और मनोहारी तिरंगा लाइट को देखकर टूरिस्ट भी मंत्र मुग्ध हो रहे हैं।
दरअसल, 9 से 15 अगस्त तक मनाये जाने वाले #HarGharTiranga अभियान के तहत कलेक्टर और पुरातत्व विभाग ने यह अनोखी साज सज्जा करवाई है। इससे मंदिरों को नजारा बेहद खूबसूरत, मनमोहक और आकर्षक प्रतीत हो रहा है। पर्यटक इसे देखने के लिए बहुत ही उत्सुक हो रहे हैं।
Comments are closed, but trackbacks and pingbacks are open.