सबको मेहनत करने की जरूरत…उदयभान से तू-तू-मै-मैं के बाद बोलीं कुमारी शैलजा

हरियाणा कांग्रेस अध्यक्ष उदयभान के साथ विवाद की खबरों के बाद कुमारी शैलजा ने सोनिया और राहुल गांधी से मुलाकात की. कुमारी शैलजा की कांग्रेस के दोनों वरिष्ठ नेताओं से मुलाकात 10 जनपथ में हुई. वहीं, पत्रकारों ने जब उनसे (कुमारी शैलजा) हरियाणा कांग्रेस में सब ठीक होने को लेकर सवाल किया तो उन्होंने कहा कि सबको मेहनत करने की जरूरत है. कुमारी शैलजा से ये भी सवाल किया गया कि अलग-अलग यात्राएं निकल रही हैं. इसपर उन्होंने कहा कि सब निकाल रहे हैं.

क्या है पूरा मामला?

दरअसल, मंगलवार को दिल्ली कांग्रेस की बैठक हुई थी, जिसमें राहुल गांधी और पार्टी अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे भी शामिल थे. उनके सामने ही हरियाणा कांग्रेस के अध्यक्ष उदयभान और कुमारी शैलजा के बीच जबरदस्त विवाद और तूं तूं मैं मैं हुआ.

कुमारी शैलजा ने अध्यक्ष पर पक्षपात का सीधा आरोप लगाया गया. उन्होंने बैठक में सिर्फ एक पक्ष के लोगों को बुलाने और तरजीह देने का सीधा आरोप लगाया. तब संगठन महासचिव के सी वेणुगोपाल ने अलग से मिलकर बात करने को कहा और मसले को शांत कराया.

बैठक के बाद प्रभारी और अध्यक्ष सफाई देने संगठन महासचिव के कमरे में पहुंचे. संगठन महासचिव ने प्रदेश अध्यक्ष को फटकार लगाते हुए कहा की पहली बार शिकायत नहीं आई है. प्रभारी दीपक बावरिया से दूसरे पक्ष की शिकायतों का समाधान तुरंत निकालने और रिपोर्ट सौंपने को कहा गया.

राज्य में चुनाव और पार्टी में दो गुट

हरियाणा कांग्रेस को लेकर कहा जाता है कि पार्टी के भीतर दो गुट हो गया है. एक गुट शैलजा का है जबकि दूसरा गुट भूपेंद्र सिंह हुड्डा का है. कुमारी शैलजा ने लोकसभा चुनाव में टिकट बंटवारे को लेकर कहा था कि शायद राज्य के प्रभारी को जमीनी स्थिति का अंदाजा नहीं था. ये भी हो सकता है कि पार्टी हाईकमान के पास फीडबैक ठीक न पहुंचाया गया हो. हरियाणा की वरिष्ठ कांग्रेस विधायक किरण चौधरी के पार्टी छोड़ने के बाद भी शैलजा ने राज्य के नेतृत्व पर सवाल खड़े किए थे.

हरियाणा कांग्रेस में विवाद ऐसे समय छिड़ा है जब राज्य में इस साल के अंत में विधानसभा के चुनाव होने हैं. ऐसे में पार्टी की पूरी कोशिश यही है कि राज्य के नेताओं को एकजुट रखा जाए, ताकि सत्ताधारी दल का पूरी ताकत से मुकाबला किया जा सके, लेकिन नेताओं के बीच में नाराजगी पार्टी के लिए मुसीबत बनी हुई है.

Comments are closed, but trackbacks and pingbacks are open.