उत्तर प्रदेश के अलीगढ़ में कैंसर का इलाज करवाने हाथरस से एक शख्स पहुंचा. साथ में उसकी बीवी और भतीजा भी था. शख्स की साली के ससुर ने ही उन्हें कहा था कि बेहतर इलाज के लिए आप अलीगढ़ आओ. लेकिन जैसे ही वो लोग अस्पताल पहुंचे, यहां साली के ससुर ने उनके साथ ऐसा कांड किया, जिसे वो ताउम्र याद रखेंगे. पीड़ित परिवार अब थाने के चक्कर काट रहा है.
दरअसल, साली का ससुर पीड़ित परिवार का पैसों से भरा बैग लेकर भाग गया. ये रुपये शख्स अपने इलाज के लिए लाया था. फिलहाल आरोपी की तलाश की जा रही है. पुलिस ने कहा कि जल्द ही उसे गिरफ्तार कर लिया जाएगा. घटना बन्नादेवी थाना क्षेत्र के मसूदाबाद चौराहे की है. मंगलवार को हाथरस के दंपति से रिश्तेदार नोटों से भरा बैग लेकर भाग गया.
वो कैंसर की बीमारी का इलाज कराने के लिए अलीगढ़ आए थे. अच्छे अस्पताल में इलाज कराने के बहाने शातिर ने उन्हें बुलाया था. पीड़ित ने आरोपी के खिलाफ तहरीर दी है. पुलिस पूरे मामले की जांच में जुट गई है.
जानकारी के मुताबिक, हाथरस के गांव सिताहरी निवासी नीरज शर्मा पुत्र ओमप्रकाश कैं सर की बीमारी से पीड़ित हैं. मंगलवार को उन्हें उनके रिश्तेदार ने अलीगढ़ में अच्छे चिकित्सक को दिखाने के लिए बुलाया था. इस पर वह पत्नी भूरी और भतीजे सौरभ के साथ गाड़ी लेकर मसूदाबाद चौराहे पर आ गए. वहां आरोपी रिश्तेदार भी आ गया.
10 लाख रुपये और मोबाइल चुराया
दोनों के बीच-बातचीत शुरू हो गई. इसी बीच रिश्तेदार ने भूरी से इलाज के लिए रुपयों के बारे में पूछा महिला ने कहा कि वह इलाज के लिए रुपए लेकर आए हैं. रुपए बैग में रखे हैं. कुछ ही देर में आरोपी रिश्तेदार गाड़ी में रखा रुपयों से भरा बैग लेकर गूलर रोड की ओर भाग गया. भूरी के शोर मचाने पर भतीजे सौरभ ने आरोपी का पीछा किया, लेकिन वह हाथ नहीं लग सका. बैग में दस लाख रुपए व एक मोबाइल रखा था. उधर सूचना मिलते ही थाना पुलिस मौके पर पहुंच गई. पीड़ित भतीजे ने आरोपी रिश्तेदार के खिलाफ थाने में तहरीर दी है.
पत्नी की बहन का ससुर है आरोपी
कैंसर पीड़ित नीरज की पत्नी भूरी की बहन के ससुर ने ही इलाज के लिए अलीगढ़ बुलाया था. नजदीक रिश्तेदारी होने पर नीरज को उस पर भरोसा था. अच्छे अस्पताल में इलाज कराने के बहाने उसने रुपए मंगाए थे. सीओ द्वित्तीय, आरके सिसोदिया ने कहा कि इलाज के लिए रुपए लेकर आए हाथरस के दंपति से रिश्तेदार बैग लेकर भागा है. आरोपी के खिलाफ तहरीर मिल गई है. मुकदमा पंजीकृत कर कार्रवाई की जा रही है. जल्द ही आरोपी को गिरफ्तार कर रुपए बरामद कर लिए जाएंगे.
Comments are closed, but trackbacks and pingbacks are open.