CM मोहन यादव भोपाल में करेंगे ध्वजारोहण, विजयवर्गीय इंदौर और डिप्टी सीएम जबलपुर में फहराएंगे तिरंगा

भोपाल : कल स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर मध्यप्रदेश के मुख्यमंत्री डॉ मोहन यादव राजधानी भोपाल में ध्वजारोहण करेंगे। आधिकारिक जानकारी के अनुसार डॉ यादव कल राजधानी भोपाल में आयोजित राज्य स्तरीय कार्यक्रम में ध्वजारोहण करेंगे। उप मुख्यमंत्री जगदीश देवड़ा जबलपुर में, राजेंद्र शुक्ला सागर में, मंत्री कैलाश विजयवर्गीय इंदौर में, प्रहलाद पटेल रीवा में, करण सिंह वर्मा सिवनी में, उदय प्रताप सिंह कटनी में, संपत्तिया उइके सिंगरौली में, तुलसी सिलावट ग्वालियर जिला मुख्यालय में ध्वजारोहण कर मुख्यमंत्री के संदेश का वाचन करेंगे। मंत्री रामनिवास रावत दमोह में, एंदल सिंह कंसाना दतिया, निर्मला भूरिया मंदसौर, गोविंद राजपूत गुना, विश्वास सारंग हरदा, नारायण सिंह कुशवाह शाजापुर, नागर सिंह चौहान आगर, प्रद्युम्न सिंह तोमर शिवपुरी, राकेश शुक्ला अशोकनगर, चैतन्य कश्यप राजगढ़, इंदर सिंह परमार बड़वानी में स्वतंत्रता दिवस पर ध्वज फहराएंगे।

राज्य मंत्री (स्वतंत्र प्रभार) कृष्णा गौर सीहोर में, धर्मेंद्र लोधी खंडवा में, दिलीप जायसवाल सीधी में, गौतम टेटवाल उज्जैन में, लखन पटेल विदिशा में और नारायण सिंह पंवार रायसेन में ध्वज फहराएंगे। राज्य मंत्री नरेंद्र पटेल बैतूल में, प्रतिमा बागरी डिंडोरी में, दिलीप अहिरवार अनूपपुर में और राधा सिंह मैहर में ध्वजारोहण करेंगी। शेष जिलों में संबंधित जिलों के कलेक्टर ध्वजारोहण कर मुख्यमंत्री के संदेश का वाचन करेंगे।

Comments are closed, but trackbacks and pingbacks are open.