उत्तर प्रदेश के जालौन में पुलिस चौकी के अंदर खाकी भी सुरक्षित नहीं है, ऐसा हम नहीं कह रहे हैं बल्कि वायरल वीडियो में नजर आ रहा है, जहां चौकी के अंदर दो महिलाओं ने जमकर हंगामा किया. इस दौरान महिलाओं ने पुलिसकर्मियों के साथ न सिर्फ बदसलूकी की बल्कि उनके साथ काफी गाली गलौज भी की.अन्य पुलिसकर्मी ने जब महिलाओं को बाहर करने की कोशिश की तो उनके साथ भी अभद्रता की गई.
वीडियो में महिलाओं की दबंगई साफ देखी जा सकती है. महिलाओं द्वारा की जा रही इस अभद्रता का वीडियो सोशल मीडिया में वायरल होने के बाद जालौन के पुलिस अधीक्षक ने मामले का संज्ञान लेते हुए महिलाओं के खिलाफ कार्रवाई करने के निर्देश दिए हैं साथ ही मामले की जांच उरई के क्षेत्राधिकारी को दी है.
चौकी के अंदर महिलाओं की दबंगई
पुलिसकर्मियों के साथ चौकी के अंदर गाली गलौज करने का मामला उरई कोतवाली क्षेत्र के अंतर्गत आने वाले झांसी रोड स्थित डिप्टी गंज चौकी का है. बताया जा रहा है कि इस चौकी में तैनात दो सिपाही बीते रविवार को चोरी के एक मामले में तस्दीक करने के लिए जेल रोड स्थित रामकुंड के पास ई रिक्शा की चोरी करने वाले पेंटर नाम के शख्स को पकड़ने गई थी, तभी पेंटर की दो मुंह बोली बहन नसीमा और शमा ने पुलिस को रोक लिया. इस दौरान उन्होंने अपने चोर भाई को भगा दिया. जिस पर सिपाहियों की उन महिलाओं से बहस हो गई.
महिलाओं ने पुलिसकर्मियों के साथ की गाली गलौज
महिलाओं पर कार्रवाई करने की बात कहकर पुलिसकर्मी वापस डिप्टी गंज चौकी लौट आए, जब सिपाही चौकी के अंदर थे तभी पीछे से दोनों महिलाएं नसीमा और शमा डिप्टी गंज चौकी पहुंच गई, जहां उन्होंने चौकी के अंदर जमकर हंगामा किया, जिसे सुनकर चौकी में मौजूद सिपाही बाहर आया और उसने हंगामा करने वाली महिलाओं को बाहर करने की कोशिश की, जिस पर दबंग महिलाओं ने सिपाही की गिरेवां पकड़ ली, साथ ही उसके साथ गाली गलौज करने लगीं. इस बीच वहां मौजूद एक अन्य सिपाही आ गया और उसने महिलाओं को सिपाही से अलग कराया.
महिलाओं की अभद्रता का वीडियो वायरल
इस दौरान चौकी में लोगों की भीड़ जमा हो गई, दबंग महिलाओं द्वारा की जा रही अभद्रता का वीडियो वहां मौजूद लोगों ने बनाकर सोशल मीडिया में वायरल कर दिया, जैसे ही यह वीडियो वायरल हुआ, इस मामले के संज्ञान जालौन की पुलिस अधीक्षक डॉक्टर दुर्गेश कुमार ने लिया, जिन्होंने मामले की जांच क्षेत्राधिकारी उरई उमेश कुमार पांडेय को दी.
महिलाओं के खिलाफ होगी कार्रवाई
इस मामले में उरई के क्षेत्राधिकारी उमेश कुमार पांडेय ने बताया कि दो सिपाही तस्दीक करने के लिए पेंटर नाम के चोर के पास गए थे, लेकिन उनकी मुंह बोली बहनों ने उसे वहां से भगा दिया और चौकी में आकर सिपाहियों के साथ अभद्रता की. उन्होंने कहा कि इस मामले में मुकदमा पंजीकृत किया जा रहा है, साथ ही सिपाही से अभद्रता करने वाली महिलाओं के खिलाफ भी कार्रवाई की जा रही है.
Comments are closed, but trackbacks and pingbacks are open.