पश्चिम बंगाल के कोलकाता आरजी कर मेडिकल कॉलेज एंड हॉस्पिटल में जूनियर डॉक्टर के साथ हुई हैवानियत से देश में आक्रोश है. तमाम राज्यों में प्रदर्शन हो रहे हैं. डॉक्टरों की मांग है कि इस मामले की सीबीआई जांच कराई जाए. पुलिस की जांच पर भरोसा नहीं है. न्याय मिलने तक प्रदर्शन जारी रहेगा. इस बीच पीड़िता के पिता ने अपना दर्द बयां किया है.
कोलकाता आरजी कर मेडिकल कॉलेज एंड हॉस्पिटल में शुक्रवार सुबह जूनियर डॉक्टर का शव मिला था. रेप के बाद उसकी हत्या की गई. इस मामले में पुलिस ने एक आरोपी को गिरफ्तार किया गया है, जो कि बाहरी है और अक्सर अस्पताल में आता था. इस मामले में पीड़िता के पिता का कहना है कि किसी ने बेटी को मारने की सुपारी दी होगी.
मेरी बेटी हमेशा तनाव में रहती थी
पीड़िता के पिता की मांग है कि पूरे चेस्ट विभाग की जांच की जाए. इस मामले में अस्पताल के अदंर के लोग भी शामिल हो सकते हैं. मेरी बेटी हमेशा तनाव में रहती थी. सीनियर डॉक्टर उसे टोकते थे. बेटी ने कहा था कि उसे आरजी जाना पसंद नहीं है. वो दबाव में थी.
उन्होंने कहा, बेटी ने बताया था कि 5 लोग ड्यूटी पर होते हैं. इसमें चार लड़के हैं. ऐसे में काम करना बहुत कठिन होता है. पीड़िता के पिता ने कहा कि उसे दबाव में रखा गया. हो सकता है किसी ने हत्या की सुपारी दी हो.
माता-पिता की इकलौती संतान थी
मिडल क्लास फैमिली से ताल्लुक रखने वाली जूनियर डॉक्टर अपने माता-पिता की इकलौती संतान थी. बचपन से ही प्रतिभाशाली थी. यही वजह थी कि परिवार ने डॉक्टर बनाने का सपना देखा. पहले ही मौके में उसे मेडिकल की पढ़ाई का मौका मिला. मगर, उसके साथ ही हुई हैवानियत ने परिवार को तोड़कर रख दिया है.
Comments are closed, but trackbacks and pingbacks are open.