इंदौर में बायोमेट्रिक मशीन से समय पर ऑफिस नहीं पहुंचने वाले शासकीय कर्मचारियों का कटेगा वेतन, कलेक्टर कार्यालय से होगी शुरुआत

इंदौर। शासकीय कर्मचारियों के देरी से अपने कार्यालय पहुंचना अब आम बात हो चुकी है, लेकिन कर्मचारियों की इस मनमर्जी पर कलेक्टर आशीष सिंह ने सख्ती शुरू कर दी है, कलेक्टर आशीष सिंह के मुताबिक़ अब जिले के सभी शासकीय कार्यालयों में बायोमेट्रिक मशीन लगाईं जाएगी और बायोमेट्रिक मशीन से ही सभी कर्मचारियों की अटेंडेंस लगेगी और इसी के आधार पर उनको वेतन भी मिलेगा, कलेक्टर आशीष सिंह ने साफ किया है की अधिकारी हो या कर्मचारी, सभी को इस आदेश का पालन करना होगा और जो कर्मचारी समय पर ऑफिस नहीं पहुंचेगा या बिना अनुमति के छुट्टी पर जाएगा तो उसकी सैलरी काटने के साथ ही उसके खिलाफ विभागीय कार्रवाई भी की जायेगी।

कलेक्टर आशीष सिंह ने दो माह में जिले के सभी शासकीय कार्यालयों में बायोमेट्रिक मशीन लगाने की बात कही है। बता दें की इसके पहले भी देरी से कार्यालय पहुँचने वाले 300 से ज्यादा शासकीय कर्मचारियों के खिलाफ कलेक्टर आशीष सिंह ने सख्त कार्रवाई करते हुए उनका वेतन काटने के आदेश दिए थे, लेकिन अब जिले के सभी शासकीय कार्यालयों में नई व्यवस्था लागू की जा रही है, उम्मीद है की कलेक्टर आशीष सिंह की सख्ती के बाद शासकीय कार्यालयों के कामकाज में भी सुधार आएगा।

Comments are closed, but trackbacks and pingbacks are open.