राष्ट्र चंडिका न्यूज सिवनी,सिवनी मुख्यालय में सावन के चौथे सोमवार को नगर के सभी शिव मंदिरों में सुबह से ही श्रद्धालू, माताएं बहनें भगवान भोलेनाथ का अभिषेक करने जल, दूध, दही, घी, शहद, शक्कर, बेलपत्र, सुगंधित फूल, भस्म, जनेऊ, धूप आदि चढ़ाकर अर्चना की। श्रावण मास के चौथे सोमवार को नगर के विभिन्ना् मंदिरों में पूजन पाठ और अभिषेक के कार्यक्रम आयोजित किए गए। नगर के सिद्धपीठ मठ मंदिर, देसाई मंदिर, शंकर मढ़िया, महाकालेश्वर टेकरी, बालरूप हनुमान मंदिर, भैरोगंज स्थित शिव मंदिर सहित अन्य शिव मंदिरों में शिव अभिषेक करने सुबह से श्रद्धालू पहुंचे। मुख्यालय के अलावा जिले के विभिन्ना् क्षेत्रों में स्थित शिव मंदिरों में भी भक्तों का तांता लगा रहा।
सावन के महीने को काफी पवित्र माना जाता है और इस दौरान शिवजी की पूजा की जाती है. मान्यता है कि सावन के दौरान व्रत रखने से और शिव की पूजा करने से हर मनोकामना पूर्ण हो जाती है.