अब घर बैठे 10 मिनट में मिल जाएगी पासपोर्ट साइज फोटो, ब्लिंकिट ने शुरू की सर्विस

अगर आप भी पासपोर्ट साइज़ फोटो निकलवाने के लिए साइबर कैफे जाते हैं तो ये खबर आपके काम की साबित हो सकती है. दरअसल, अब आपको पासपोर्ट साइज फोटो निकलवाने के लिए साइबर कैफे जाने की जरुरत नहीं है आप घर पर बैठे ही ये काम कर सकते हैं. जी हां, ऑनलाइन क्विक कॉमर्स प्लेटफार्म ब्लिंकिट ने आपकी समस्या का हल निकाल लिया है. ब्लिंकइट ने एक बेहद खास सर्विस शुरू की है. ब्लिंकिट के सीईओ अलबिंदर ढींडसा ने घोषणा की है कि ग्रॉसरी डिलीवरी ऐप अब सिर्फ 10 मिनट में पासपोर्ट साइज की फोटो सीधे आपके घर पर डिलीवर करेगा.

इतना ही नहीं ब्लिंकिट पहले से ही आपको डॉक्यूमेंट प्रिंट करने की सुविधा दे रहा है. सबसे खास बात यह है कि इनकी कीमतें आम प्रिंट स्टोर की तुलना में बहुत कम हैं. अगली बार जब आपको जल्दी फोटो की जरूरत हो, तो ब्लिंकिट आपके लिए एक बेस्ट ऑप्शन हो सकता है. आइए जानते हैं किन-किन शहरों में ये सर्विस शुरू हुई है…

दिल्ली और गुरुग्राम में शुरू हुई सर्विस

नए फीचर की घोषणा करते हुए कंपनी ने बताया है कि ये खास सर्विस अभी के लिए दिल्ली और गुरुग्राम में शुरू की जा रही है जिसमें ब्लिंकइट के ग्राहक 10 मिनट में पासपोर्ट फोटो मंगवा सकते हैं. इस सर्विस को जल्द ही अन्य शहरों में भी शुरू किया जाएगा. ग्राहक ब्लिंकिट ऐप के जरिए ऑर्डर दे सकते हैं, ठीक वैसे ही जैसे वे किराने का सामान या घरेलू सामान के लिए करते हैं.

ऑर्डर देने के बाद, फोटो प्रिंट हो जाती हैं और 10 मिनट के अंदर आपके पते पर डिलीवर हो जाती हैं. इसकी मदद से आपको फोटो स्टूडियो में जाने या जल्दी से फोटो प्रिंट करने के लिए जगह नहीं ढूंढ़नी पड़ेगी. हालांकि कंपनी ने ये नहीं बताया है कि ब्लिंकिट आपको यह चुनने की सुविधा देगा कि आप अपनी तस्वीर किस तरह के पेपर पर प्रिंट करवाना चाहते हैं, लेकिन शेयर किए गए स्क्रीनशॉट से पता चलता है कि यूजर्स अपनी पसंद के पेपर के साथ-साथ तस्वीर के मनचाहे साइज भी चुन सकते हैं.

नोएडा में भी मिलेगी ये सर्विस?

अभी के लिए, अगर आप दिल्ली या गुरुग्राम में हैं और आपको जल्दी से पासपोर्ट फोटो की जरूरत है, तो ब्लिंकिट आपके लिए है. ब्लिंकिट नोएडा में भी डिलीवरी करता है लेकिन इस बारे में कोई जानकारी नहीं है कि ये सेवाएं नोएडा में उपलब्ध होंगी या नहीं.

Comments are closed, but trackbacks and pingbacks are open.