दिल्ली के मॉडल टाउन में बड़ा हादसा हुआ है. यहां के महेंद्रू एन्क्लेव इलाके में एक बिल्डिंग गिरने से अफरा-तफरा मच गई. यहां फिलहाल कई लोगों के दबे होने की आशंका जताई जा रही है. हादसे के बारे में दिल्ली फायर सर्विस को भी जानकारी दे दी गई है. मौके पर राहत-बचाव का काम चल रहा है. फिलहाल, तीन लोगों को निकाल कर अस्पताल ले जाया गया है.
बाकी लोगों की तलाश भी की जा रही है. दरअसल, मानसून के सीजन में दिल्ली में पिछले कुछ दिनों से लगातार बारिश हो रही है. दिल्ली के कई इलाकों में पिछले 2-3 दिनों में भारी बारिश की वजह से जल जमाव भी देखने को मिला है.
जर्जर थी बिल्डिंग
ज्यादा बारिश होने के कारण कई जगह अंडरपास में पानी भर हुआ है और जगह-जगह ट्रैफिक जाम भी देखने को मिल रहा है. दिल्ली और दिल्ली के आसपास के कई इलाकों में भी बारिश से बाढ़ जैसे स्थिति बनी हुई है. जानकारी के मुताबिक, ये बिल्डिंग काफी जर्जर हालत में थी. इससे पहले भी देश के कई राज्यों से इस तरह की खबरें सामने आ चुकी हैं जहां ज्यादा बारिश से इस तरह की जर्जर बिल्डिंग ढ़ह जाती हैं.
मुंडका में भी हुआ हादसा
इसी तरह, दिल्ली के मुंडका में भी बारिश के कारण एक बड़ा हादसा हुआ था. पुलिस के अनुसार, शाम को बारिश के बाद प्रेम नगर क्षेत्र के रानी खेड़ा गांव में पास की एक कॉलोनी के चार बच्चे तालाब पर गए थे. इसमें एक बच्चे की उम्र नौ साल और दूसरे की 15 साल है. पुलिस के मुताबिक, उनमें से दो बहुत गहरे पानी में चले गए थे, जिसके कारण वो डूब गए.
Comments are closed, but trackbacks and pingbacks are open.