रायसेन। मध्य प्रदेश के रायसेन जिले में धनियाखेड़ी गांव में 15 फीट का अजगर मिलने से ग्रामीण काफी डर गए। जिस के बाद वन विभाग को सूचना दी गई वन विभाग की टीम मौके पर पहुंची और रेस्क्यू कर अजगर को जंगल में छोड़ दिया है आपको बता दें की 15 फीट के अजगर ने एक बंदर को निगल लिया था। जिसके बाद ग्रामीण काफी डर गए थे, ग्रामीणों की सूचना पर वन विभाग की टीम पहुंची थी इसके बाद अजगर का रेस्क्यू किया गया।
यह अजगर धनियाखेड़ी में जनपद सदस्य गजराज सिंह के खेत में ग्रामीणों ने देखा था और बंदर को खाने के बाद अजगर भाग नहीं पा रहा था। वन विभाग की टीम ने अजगर को अमरावती के जंगल में छोड़ दिया है वन विभाग के अधिकारियों से मिली जानकारी के अनुसार अजगर 15 फीट का था, जिसके द्वारा पहले से ही कुछ खा लिया था अजगर को एक बोरी में भरकर जंगल में छोड़ दिया गया है।
Comments are closed, but trackbacks and pingbacks are open.