उत्तर प्रदेश के गोरखपुर के पिपराइच थाना क्षेत्र में एक किशोरी का युवक ने अपहरण कर लिया. फिर आरोपी लड़की के घरवालों को फोन कर मंदिर बुलाया. लड़की के मां-बाप वहां पहुंचे और आरोपी को समझा ही रहे थे, तभी उनकी आंखों के सामने युवक ने लड़की की मांग भर दी. इसके बाद लड़की के घरवाले थाने पहुंचे और लड़के के खिलाफ शिकायत दर्ज करा दी. लेकिन, घरवालों का कहना है कि उन्हें अब धमकियां मिल रही हैं और केस वापस लेने को कहा जा रहा है. अब परिवार ने एसएसपी से गुहार लगाई है.
पिपराइच थाना क्षेत्र के रहने वाले परिवार ने एसएसपी डॉ गौरव ग्रोवर को बताया कि पड़ोस में रहने वाले अजय निषाद ने मेरी 17 वर्षीय बेटी का 24 जुलाई को अपहरण कर लिया. हम लोग उसकी खोजबीन कर रहे थे, तब तक पता चला कि पड़ोस में रहने वाले युवक ने ही अपहरण किया है, तो हम लोग उसके घर गए. वह मेरी बेटी को लेकर कहीं रिश्तेदारी में रह रहा था. जब हम लोगों ने उसके घर के लोगों से कहा कि मेरी बेटी को वापस बुलवा दीजिए तो अजय निषाद ने हमारे मोबाइल पर फोन किया और कहा कि आप लोग मेरे पास आ जाइए, मैं इस मामले में जो भी आप लोगों की इच्छा के हिसाब से समाधान कर दूंगा.
बेटी की मांग में सिंदूर भर दिया
किशोरी की मां ने बताया कि मैं अपने पति के साथ उसके बताए स्थान पर पहुंची तो वहां थाम मंदिर के पास उसके 25 की संख्या में समर्थक थे. उसने हमे देखते ही मेरी बेटी की मांग में सिंदूर भर दिया और कहने लगा कि अब तो हम लोगों की शादी हो गई. अब आप क्या करेंगी. आपने जो अपहरण का केस दर्ज करवाया है उसे वापस ले लीजिए. अब आपकी बेटी मेरे साथ ही रहेगी और कहीं इसकी शादी भी नहीं होगी. यह मेरे साथ एक सप्ताह से अधिक समय से पति-पत्नी की तरह रह रही है. अब आपके सामने कोई रास्ता नहीं है.
किशोरी की मां ने बताया कि इस मामले में हम लोगों ने पिपराइच थाना में शिकायत की थी तो केस तो दर्ज हो गया, लेकिन मेरी बेटी की बरामदगी के लिए कोई प्रयास नहीं किया गया. युवक मेरी बेटी को अपने साथ रखे हुए है. यही नहीं, मुकदमा वापस नहीं लेने पर जान से मारने की धमकी भी दे रहा है. ऐसे में हम लोगों का जीवन असुरक्षित है. मेरी बेटी का भी जीवन सुरक्षित नहीं है. वैसे युवक ने उसका जीवन तो बर्बाद ही कर दिया है. हम लोग कहीं के नहीं रहे, अब समझ में नहीं आ रहा कि क्या करें.
एसएसपी ने बताया
इस संबंध में एसएसपी डॉ गौरव ने बताया कि किशोरी की मां की शिकायत पर पिपराइच पुलिस पहले ही केस दर्ज कर चुकी थी. आरोपी की गिरफ्तारी और किशोरी की बरामदगी के लिए पिपराइच थानेदार को जिम्मेदारी सौंपा गया है.
Comments are closed, but trackbacks and pingbacks are open.