भोपाल। मध्यप्रदेश की राजधानी भोपाल के नगर निगम के रिटायर अधीक्षण यंत्री पीके जैन के यहां लोकायुक्त ने दबिश दी है। इसके साथ ही लोकायुक्त की टीम स्मार्ट सिटी कार्यालय भी पहुची। स्मार्ट सिटी प्रोजेक्ट में पीके जैन संविदा पर थे। लोकायुक्त को जांच के दौरान विदेश में भी निवेश की जानकारी मिली।
बता दे कि पीके जैन कुछ दिन पहले ही कनाडा से लौटे हैं। फिलहाल लोकायुक्त पुलिस की टीम पीके जैन के भोपाल स्थित घर पर सर्चिंग कर रही है। आय से अधिक संपत्ति के मामले में लोकायुक्त की कार्रवाई चल रही है। उनके घर से लाखों रुपए की नकदी, सोने चांदी के जेवरात और संपत्ति संबंधी दस्तावेज मिले हैं।
भोपाल के लाल घाटी स्थित आवास पर लोकायुक्त की टीम सर्चिंग कर रही है। कार्रवाई में मिले दस्तावेजों में जैन के फाॅरेन इन्वेस्टमेंट्स की जांच भी की जा रही है। इसके अलावा पीके जैन से कनाडा टूर के बारे में पूछताछ की जा रही है। बता दें कि पीके जैन अधीक्षण यंत्री पद से 2023 में रिटायर्ड हुए थे।
Comments are closed, but trackbacks and pingbacks are open.