इंदौर में मनाया गया नाग पंचमी का पर्व, प्राचीन नागेश्वर महादेव मंदिर में बड़ी संख्या में पहुंचे श्रद्धालु
इंदौर। देशभर में नागपंचमी का पर्व मनाया जा रहा है, बड़ी संख्या में श्रद्धालु मंदिरों में पहुंचकर नाग देवता का पूजन कर रहे हैं। इंदौर के पिपल्या हाना स्थित प्राचीन नागेश्वर महादेव मंदिर में सुबह से ही श्रद्धालुओं की भीड़ उमड़ना शुरू हो गई थी। आज के दिन मंदिर और नाग देवता का सुन्दर और आकर्षक श्रृंगार किया गया था, यहां श्रद्धालुओं ने नाग देवता का विशेष पूजन करते हुए उनका जलाभिषेक किया,और सुख सम्रद्धि की कामना की है।
मान्यता है नाग पंचमी के दिन नाग देवता का पूजन करने से और दूध से अभिषेक करने से जहां सभी मनोकामना पूरी होती है। वहीं काल सर्प दोष से भी मुक्ति मिलती है। इंदौर का यह नागेश्वर मंदिर करीब सौ वर्ष पुराना है,यहाँ मौजूद नाग देवता के दर्शन करने के लिए दूर दराज के इलाकों से लोग पहुँचते है। इस दौरान मंदिर प्रबंधन के द्वारा भक्तों को विशेष प्रसादी का भी वितरण किया गया था इसके अलावा शहर में सभी नाग देवता के मंदिरों में बड़ी संख्या में श्रद्धालु पहुंचे।
Comments are closed, but trackbacks and pingbacks are open.