खरगोन: स्टेटस सिंबल बन चुकी विश्व की सबसे छोटी नस्ल की गाय पुंगनूर की संख्या अब बेहद कम हो गई है। खास बात यह कि इस पुंगनूर नस्ल की दो गाएं मध्य प्रदेश में दो जिलों में अभी भी पाई जाती है। जिनमें से एक इंदौर और दूसरी खरगोन के एक समाजसेवी के पास है। लोग इस गाय को देखने के लिए उत्सुक रहते हैं और दूर दूर तक समाजसेवी के चर्चे हैं। बता दें कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने मकर संक्रांति पर इसी पुंगनूर गाय का पूजन किया था।
आंध्रप्रदेश के चित्तूर में पाई जाने वाली पुंगनूर नस्ल की गाय अब कुछ हजार ही बची है। आंध्रप्रदेश सरकार भी इस नस्ल के संवर्धन के लिए योजना बना कर काम कर रही हैं। दिखने में सुंदर, मनमोहक इस गाय की हाइट सिर्फ 2 से 2.5 फिट की होती है। इसके दूध में सबसे ज्यादा फेट की मात्रा होती है। 2.50 लाख रुपए कीमत की यह गाय पालना एक तरह से स्टेटस सिंबल भी है।
समाजसेवी त्रिलोक डंडीर एक गाय व एक नंदी लाये हैं जिससे वह मध्यप्रदेश में ही इस नस्ल के संवर्धन व हर घर गाय मिशन पर कार्य करेंगे। त्रिलोक डंडीर ने कहा कि वैज्ञानिक व धार्मिक दृष्टि से भी गाय का बड़ा महत्व है। सनातन धर्म में गाय को हमारी मां बताया है और इसका रक्षण संवर्धन होना अति आवश्यक है।
Comments are closed, but trackbacks and pingbacks are open.